अरिहंत फाउंडेशन की तरफ से हैंड सैनिटाइजर पुलिस प्रशासन को बांटा ।
प्रमोद कुमार की रिपोर्ट 
कल्याण :- आज पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है और केंद्र सरकार ने पूरे देश में लोक डाउन कर दिया है, ऐसे में आज हमारी पूरी पुलिस प्रशासन कोरोना इस बीमारी को खत्म करने के लिए दिन रात प्रयास कर रही है इसी को ध्यान में रखते हुए अरिहंत फाउंडेशन जो कि एक बहुउद्देशीय संस्था है जो पिछले ६ वर्ष से समाज के सेवा का कार्य करते आ रही है, और आगे के लिए भी समाज कार्य के लिए कटिबद्ध है.. ऐसे में अरिहंत फाउंडेशन की तरफ से हैंड सेनिटाइजर, ठाणे जिल्हा झोन ४ उल्हासनगर के डीसीपी पी. पी. शेवाले साहेब ,एवं उल्हासनगर शहर के ट्रैफिक डिपार्टमेंट के इंचार्ज धरने साहेब, एवं उल्हासनगर १ वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कदम साहेब ,को १०० मि.ली. प्रति अधिकारी एवं कर्मचारियों को हैंड सैनिटाइजर दिया गया, जिससे पुलिस प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी हमारे सेवा में सदैव तत्पर रहे और उनको खुद को इस महामारी का कोई बुरा असर ना हो ..और पुलिस प्रशासन खुद हाइजीन रहकर सुरक्षित काम करे......यह ध्यान में रखते हुए अरिहंत फाउंडेशन ने पुलिस प्रशासन को हैंड सैनिटाइजर बांटा ... अरिहंत फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेंद्र तानाजी माने, सचिव राजेश सिंह रा ना, सक्रिय सदस्य गंगाधर नालवार,त्रिभुवन सिंह, कृष्णा सिंह , रमेश केदार ,राकेश मिश्रा, रामविलास यादव, राज चौरसिया ,डॉक्टर राजेश कुकरेजा और जोगिंदर सिंग आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में वी.एल. फार्मास्यूटिकल के राजू भाई ,कल्याण शहर के भवन निर्माता एवं समाजसेवी सर्वेश उपाध्याय, चंदर यादव, एवं ममता हॉस्पिटल के डॉ रमेश सिंह राना का भी बहुत अच्छा सहयोग रहा ।