भिवंडी तालुका में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई चार ।

भिवंडी तालुका में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई चार 



भिवंडी शहर में कोरोना वायरस संक्रमित 2 मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है। 2 नए मरीज मिलने से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है।कोरोना संक्रमण से ग्रसित दोनों मरीजों को उपचार हेतु ठाणे स्थित स्पेशल रूप से बनाए गए कोरोना वायरस उपचार अस्पताल में भर्ती कराया गया है। व परिजनों को कोरंटीन सेंटर में स्वास्थ्य सुरक्षा की खातिर रखा गया है।उक्त जानकारी मनपा आयुक्त  ने दी है ।
             गौरतलब हो कि भिवंडी शहर की हद्द में मिले 2 मरीज में एक मरीज अवचित पाड़ा एवं दूसरा वेताल पाड़ा निवासी है।अवचित पाड़ा क्षेत्र में मिला कोरोना संक्रमित 53 वर्षीय मरीज मुंबई स्थित बांद्रा में टेलरिंग काम करता था। लाॅक डाउन होने के कारण उसका काम ठप्प पड़ा हुआ था जिसके कारण वह वापस भिवंडी आया गया। एवं 23 वर्षीय बेताल पाड़ा निवासी कोरोना संक्रमित मरीज मालेगांव में व्यवसाय करता था।व्यवसाय बंद होने के कारण किसी तरह भिवंडी वापस आ गया था। दो दिन पहले भिवंडी मनपा प्रशासन को उक्त दोनों व्यक्तियों की जानकारी मिली थी। जिसके कारण दोनों का सेंपल लेकर मुंबई स्थित हाफकिन इंस्टिट्यूट प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया था।जिसमें जांच के दौरान दोनों कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गयें।        
जिन्हें आज उपचार के अस्पताल में मनपा प्रशासन ने भर्ती करवाया हैं। वही पर अवचित पाड़ा निवासी कोरोना संक्रमित मरीज के परिवार के 7 सदस्यों व वेतालपाड़ा निवासी कोरोना संक्रमित मरीज के परिवार में शामिल 8 सदस्यों कुल 15 लोगों के स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु मुंबई नासिक महामार्ग टाटा आमंत्रा स्थित कोरंटीन सेंटर में रखा गया है।असीम राहत का विषय है कि, कोरोना संक्रमित दोनों परिजनों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पूर्णतया निगेटिव पाई गई है।कोरोना मरीजों के निवासी क्षेत्रों को सुरक्षा हेतु सील कर पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है।शहर में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या से नागरिकों में भय का वातावरण है। वही पर पिछले हफ्ते एक बंगालपुरा से तथा एक भिवंडी ग्रामीण परिसर के बोरीवली गांव से संक्रमित मरीज पाये गये थे ।


 



भिवंडी मनपा आयुक्त ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमित दोनों मरीजों में पहले कोई लक्षण सर्दी,जुखाम,खांसी,बुखार आदि नहीं पाया गया बावजूद जांच कराए जाने पर दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।



नागरिक करें सहयोग-मनपा आयुक्त



भिवंडी मनपा आयुक्त नें शहर के नागरिकों से आह्वान किया है। कि भिवंडी शहर को स्वस्थ रखना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है।मनपा प्रशासन कोरोना संक्रमण बचाव हेतु हर संभव प्रयास कर रहा है।भिवंडी शहर से बाहर जगहों से आवागमन कर पुनः वापस आने वाले लोगों को खुद व परिवार सहित शुभचिंतकों की स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु वायरस जांच हेतु खुद आगे आकर स्वास्थ्यकर्मियों का सहयोग किया जाना बेहद आवश्यक है।मनपा प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों की पहचान गुप्त रखी जाएगी। 


 


टिप्पणियाँ
Popular posts
पाटोळेने केले ठाण्याचे वाटोळे!
चित्र
नवी मुंबई विमानतळ नामांतर वादाला तोडगा?
चित्र
मुंब्रा में महिला पत्रकार पर हमला — ट्रैफिक का लाइव रिपोर्ट करते समय गुंडों ने किया हंगामा, मोबाइल छीनकर की बदसलूकी
चित्र
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!
चित्र