भिवंडी शहर पावर लुम उद्योग नगरिमे विभिन्न प्रांतो से लोग रोजी रोटी कमाने के लिए आते है । पहले मन्दीं ने मजदूरो की हलात बिगाड़े तो दुसरी ओर कोरोना वायरस को लेकर मोदी सरकार देश को 21दिनो लिए लॉकडाऊन कर दिया मगर भिवंड़ी मे पावर लूम मजदूर और कूछ लोग इस तरह से रहते हैं।की उनके सिर पर छत भी नही है। कूछ मजदूरी कर के बिस्सी मे खान खाते थे।मगर आज बिस्सी,होटल बंद हो चुके हैं मजदूर और गरीब आज भूखमरी के कगार पर है ।अब सवाल यह है कि मजदूरों की पेट की आग कैसे भुझेगी।
लॉक डाऊन से अब तक
भिवंडी शहर के प्रसिध्द वकील शैलेश गायकवाड़ और उनके पिताजी मधुकर राव साहेब गायकवाड एव उनके सथियो द्वारा गरीब,जरुरत मन्द जनता को रोज खाना ,बिस्किट दुध,सेनिटाइज़र,मास्क दियाजा रहा है ।
गायकवाड़ साहेब के साथियो के नाम इस प्रकार है ।शाह आलम,शेख,अकिल शफिक शेख,मुंबई से नीतिन सुमानिजी,भिवंडी से उद्योगपती विनोद मलादे,जी,जैन्ती शाह,अरविंद जैन,स्वाती ताई कांबळे,जावेद फरुकी,आसिफ खान,और डॉक्टर सोन्या पाटील(धर्म सेवक)जो की पुरे शहर मे जरुरत मन्द, दिहदी , मजदूरो को बिस्किट,दुध, वितरित कर रहे है
- गायकवाड़ साहब ने क्या कहा ?
सहार सिटी न्यूज़ के माध्यम से जनता संदेश देना चाहता हू । 21 दिनो लॉक डाऊन के समय जनता से हाथ जोड़ कर निवेदन है ।आप अपने-अपने घरो मे रहे क्यो की आप सुरक्षित रहेगे तो।आप का परिवार सुरक्षित रहेगा परिवार सुरक्षित तो पुरी भिवंडी सुरक्षित रहेगी।