कोरोना वायरस माहमारी की वजह से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को लॉक डाऊन कर दिया ।
इसका सबसे ज्यादा असर गरीब मजदूरों पर पडा है ।
भिवंडी तालुका के कारीवली गाव के सरपंच देवराज नाईक और कई समाज सेवक मिलकर 7 दिन से गरिब,जरुरत मंद लोगोको घर-घर जाकर राशन अनाज दे रहे है। जिनके पास खाना पकने की सुविधा नही है । उनको खाना बनवाकर पहूचाया जाता है।
कारीवली गाव मे कहते है जिसका कोई नही उसका देवराज नाईक है यारो।
देवराज नाईक ने एक मुलाकात मे कहा। मोदीजी ने सही समय सही कदम उठाया है । मैं सहारा सिटी न्यूज़ के माध्यम से कहना चाहता हू की मोदी जी ने जनता से कहा है जो जहा है ।वही पर रहे ।आप अपने-अपने घरो मे रहो मै कहता हू आप गाव मे सुरक्षित हो आप को कही जाने की जरुरत नही पड़ेगी ।आप से हाथ जोड़कर निवेदन करता हू । कृपया आप अपने घरोमे रहो अगर आप को किसी भी प्रकार की समस्या है ।तो मुझे संपर्क करो मै आप की सेवा मे हाजिर रहुगा ।