सजग होकर करें सोशल मीडिया का प्रयोग: -अभिषेक उपाध्याय श्रीमंत
सजग होकर करें सोशल मीडिया का प्रयोग: अभिषेक उपाध्याय श्रीमंत

 

@ प्रमोद कुमार की रिपोर्ट @

---------------------------------------------

 

सुलतानपुर (उ. प्र.)।वर्तमान समय में देश बहुत ही गम्भीर समस्या से गुजर रहा  है।कोविड- 19 रूपी बढ़ती महामारी के ऐसे परिदृष्य में हमें बहुत ही सजग  होकर सोशल मीडिया का प्रयोग करना चाहिए।

यह कहना है उ.प्र.के  सुलतानपुर जनपद के युवा कवि व लेखक अभिषेक उपाध्याय श्रीमंत का ।कवि श्रीमंत वर्तमान में बिना सोचे समझे, बिना पड़ताल किए किसी भी मैसेज को फेसबुक, ह्वाट्सएप, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि सोशल साइट्स पर फारवर्ड करने व पोस्ट करने को बहुत बड़ा खतरा बता रहे हैं।कोरोना मरीजों की दिन प्रतिदिन बढ़ती संख्या कहीं न कहीं हमारी लापरवाही का परिणाम है और ऐसी स्थिति में अफवाह हमारी परिस्थितियों को और अधिक भयावह कर सकते हैं।

अभिषेक  उपाध्याय श्रीमंत जी जौनपुर(उ.प्र.) जनपद में एस.वी.डी.गुरुकुल महाविद्यालय ऊँचगाँव में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी हैं।उन्होंने बताया कि यह समय समाज के लिए अपने कर्तव्यों के निर्वहन का है लेकिन ऐसे संवेदनशील समय में भी कुछ लोग  दुष्प्रप्रचार करने ,अफवाहें फैलाने व समाज में भय व आशंका की स्थिति उत्पन्न करने मे ही  खुद को व्यस्त किए हुए हैं।कवि श्रीमंत ऐसे लोगों को समाज के लिए विनाशकारी बता रहे हैं और प्रशासन द्वारा इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने  की अपील कर रहे हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी व प्रसिद्ध साहित्यकार अभिषेक उपाध्याय श्रीमंत का कहना है कि किसी भी मैसेज की सच्चाई को विश्वस्त सूत्रों  से जाँचने के बाद ही हमें कहीं फारवर्ड करने का प्रयास करना चाहिए।इससे हम इस कठिन महामारी के दौर में देश का एक जिम्मेदार नागरिक बनने की तरफ आगे बढ़ेंगे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
पाटोळेने केले ठाण्याचे वाटोळे!
चित्र
नवी मुंबई विमानतळ नामांतर वादाला तोडगा?
चित्र
मुंब्रा में महिला पत्रकार पर हमला — ट्रैफिक का लाइव रिपोर्ट करते समय गुंडों ने किया हंगामा, मोबाइल छीनकर की बदसलूकी
चित्र
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!
चित्र