4200 परिवारों के घर-घर जाकर खाद्य सामग्री, राशन, मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण । प्रमोद कुमार ठाणे :- कलवा मुंब्रा के शिवसेना विधानसभा सघटक प्रमुख ऐ के सिंह उर्फ कचन सिंह के नेतृत्व में राशन वितरण के तीसरे चरण में कलवा मुंब्रा परिषर के गरीब जरूरतमंद करीबन 4200 परिवारों के घर-घर जाकर खाद्य सामग्री, राशन, मास्क एवं सैनिटाइजर का शिवसेना पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा वितरण किया गया । कंचन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मंत्री एकनाथ शिन्दे के मार्गदर्शन में कलवा मुंब्रा परिसर के 4200 गरीब,जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री राशन, मास्क, सैनिटाइजर वितरण किया गया है । और हर दिन हजारों लोगो को निःशुक भोजन कराया जा रहा है ।
• भगवानदास विश्वकर्मा (सहारा सिटी न्यूज)