खुलेआम सोसल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे है लोग।
ठाणे: पुरे देश मे लॉकडाऊन है ।तो एक तरफ हर रोज कोरोना के मरीज बढ़ रहे है। जिससे लड़ने के लिए महाराष्ट्र के ठाणे स्थानीय प्रशासन दिन  रात काम कर रही है और  साथ ही साथ यह लोगो से लगातार अपील किया जा रहा है। कि जरुरत ना हो तो घर से बाहर ना निकले और सोसल  डिस्टेंसिंग का पालन करे लेकिन वागले  इस्टेट स्थित इंदिरा नगर में इस अपील का कोई असर नहीं देखने को मिल रहा है ? जिसका असर वागले इस्टेट मे मरीज बढ़ रहे लगातार कोरोना मरीजों के आकड़े बढ रहा है ।     आखिर सरकार के अपील करने के बाद भी लोग खुलेआम सोसल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे है।

     मालुम हो कि यह तस्बीर इंदिरा नगर नाके पर स्थित एक दूकान की है ।जिसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक तरफ स्थानीय प्रशासन दुकानो के लिए नए नियम बना रही है वही इस तरह के दूकानदार नियमो की धज्जिया उड़ा रहे है। जैसे मानो इन्हे नियम और कानून से कुछ लेना देना ही नहीं है। इन तस्बीरों को देखकर यह सवाल उठता है। कि एक तरफ चप्पे चप्पे प्रशासन की नजर है। वही ऐसे कुछ दुकानदार नियमो की धज्जिया उड़ा रहे है । क्या ऐसे लोगो पर प्रशासन की नजर नहीं ?

क्या ऐसे दुकानदारों के लिए कोई नियम कानून नहीं ?

सूत्रों की माने तो स्थानीय प्रशासन के आशीर्वाद से ही ऐसे दूकानदार नियमो को तार तार कर रहे है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
पाटोळेने केले ठाण्याचे वाटोळे!
चित्र
नवी मुंबई विमानतळ नामांतर वादाला तोडगा?
चित्र
मुंब्रा में महिला पत्रकार पर हमला — ट्रैफिक का लाइव रिपोर्ट करते समय गुंडों ने किया हंगामा, मोबाइल छीनकर की बदसलूकी
चित्र
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!
चित्र