@संवाददाता-प्रमोद कुमार@
मुम्बई :- रेल मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे मजदूर, श्रमिकों, पर्यटकों एवं छात्रों के लिए राज्य सरकार के अनुरोध पर भारतीय रेल विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। मध्य रेल द्वारा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश,बिहार उड़ीसा आदि स्थानों के लिए श्रमिक विशेष गाड़ियों का परिचालन हो रहा है। अकेले दिनांक 9.5.2020 को श्रमिकों के लिए अकेले मुंबई मंडल से विशेष गाड़ियां रवाना हुई। जिनमें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से लखनऊ, गौंडा और बस्ती, लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोंडा, ठाणे से बरौनी ( बिहार ) तथा पनवेल से टिटलगढ तथा लखनऊ के लिए रवाना हुई। इन गाड़ियों में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के चहरे पर खुशी पूरी तरह झलक रही थी। संतन कुमार जो मुंबई से गौंडा जा रहे थे। जब हमने उनसे पूछा कि आप अपने गांव जा रहे हैैं आपको कैसा लगा रहा है? तब उनकी आंखों में खुशी के आंसू झलक रहे थे उसनेे रेल गाड़ी चलाने के लिए रेल मंत्रालय तथा प्रधान मंत्री को धन्यवाद दिया तथा घर से स्टेशन तक लाने खाने पानी की व्यवस्था हेतु राज्य सरकार को भी धन्यवाद दिया। इसके साथ साथ उन्होंने मदद के लिए पुलिस प्रशासन की भी तारीफ की। चांद आलम अंसारी एवं वसीम खान जो लखनऊ जा रहे थे बहुत ही खुश दिखाई दे रहे थे और खुशी होना लाजिमी है क्योंकि वे अपने मुल्क जा रहे हैं जब मैंने उनसे पूछा कि आप अब गाड़ी में बैठे हैं और अपने मुल्क जा रहे हैं तब उनके चहरे पर खुशी स्पस्ट दिखाई दे रही थी। उन्होंने कहा कि हमारे पास जितने पैसे थे सभी खर्च हो गये काम धंधा बंद है रेल गाड़ी चलने की खबर से थोड़ी राहत मिली और जब हम गाड़ी में बैठ तो बहुत खुशी हो रही है। प्रधान मंत्री और रेल मंत्री को बहुत बहुत धन्यवाद तथा उन्होंने महाराष्ट्र सरकार एवं पुलिस प्रशासन का भी आभार प्रकट किया।
प्रत्येक गाड़ी में लगभग 1200 यात्री सवार थे।
मध्य रेल सभी लोगों से अपील करता है कि रेल लाइनों पर या उसके आसपास से न गुजरें । लॉक डाउन की अवधि के दौरान जीवन उपयोगी वस्तुओं के परिवहन हेतु माल गाड़ियां तथा पार्सल ट्रेनें बड़ी संख्या में चलाई जा रही हैं। आप सभी से अनुरोध है कि अपनी जान को जोखिम में ना डालें I