कल्याण : कोरोना महामारी के विरुद्ध फ्रंट लाईन पर आरोग्य सेवक की तरह पुलिस भी साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है। हॉस्पिटल्स, शासकीय कार्यालय, महापालिका, रोड, रेड झोन, कंटेनमेंट झोन के सभी जगह पर संगरक्षण दने के लिए पुलिस तत्पर रहती है। इस समय वह इस रोग से संक्रमित न हो इसलिए भाजपा विधायक रविंद्र चव्हाण के आदेशानुसार डोंबिवली ग्रामीण उद्योजक मंडल सेल के संयोजक सुरेश सोनी और भाजपा डोंबिवली पूर्व अध्यक्ष नंदू जोशी ने डोंबिवली शहर के सभी पुलिस स्टेशन रामनगर, विष्णू नगर, मानपाडा, टिलकनगर
और सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय में पीपीई किट्स दिए गए। सहायक पुलिस आयुक्त दिलीप रावत, मालपुरा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दादाहरी चौरे, टिलकनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अभय धुरी, विष्णु नगर पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र मुणगेकर, रामनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुरेश आहेर ने पीपीई किट्स लेते हुए कहा कि सेवा देते वक्त आरोग्य की दृष्टि से यह बहुत जरूरी था ।