गायनोक्लोजिस्ट डॉक्टर नहीं होने के कारण डिलेवरी के समय गर्भवती महिलाओं की जान के साथ हो रहा खिलवाड़
भिवंडी IGM हॉस्पिटल में पिछले कुछ सालों से गायनोक्लोजिस्ट डॉक्टर नहीं होने के कारण डिलेवरी के समय गर्भवती महिलाओं की जान के साथ खिलवाड़ होरहा है,
कियूंकि भिवंडी शहर मजदूरों का शहर है और अधिकांश मजदूर पैसों के कमी के चलते अपनी गर्भवती महिला को IGM हॉस्पिटल भर्ती कराता है, परंतु IGM हॉस्पिटल में गायनोक्लोजिस्ट डॉक्टर नही होने के कारण गर्भवती महिला को आपातकालीन स्थिति में प्रति दिवस 05 से 10 गर्भवती को IGM हॉस्पिटल से कलवा सिविल या काम्बा हॉस्पिटल मुंबई में शिफ्ट करने को कहा जाता है ?
कियूंकि कलवा सिविल व काम्बा हॉस्पिटल, मुंबई भिवंडी से काफी दूरी पर है इसलिए अधिकांश गर्भवती महिलाओं या बच्चों की रास्ते में ही उपचार नहीं मिलने के कारण मौत हो जाती है,
IGM हॉस्पिटल की 03 एम्बुलेंस है और तीनों ही ड्राईवर नहीं होने के कारण या गाड़ी में खराबी होने के कारण अधिकांश उपलब्ध नहीं होती हैं,और कियूंकि गरीब मजदूर के पास पैसे नहीं होते हैं तो वोह परिवार लाचारी में 108 आपातकालीन सेवा को कॉल कर घंटों एम्बुलेंस के इंतजार में जच्चा व बच्चा दोनों को खतरे में डाल देता है.
इस गंभीर विषय की दखल लेते हुए आज 14/01/2021 को AIMIM भिवंडी शहर जिल्हा ने मा. मुख्यमंत्री, मा.आरोग्य मंत्री,महाराष्ट्र राज्य व उप विभागीय अधिकारी, भिवंडी को लिखत पत्र द्वारा इस गंभीर विषय से अवगत कराया है,और अगर 10 दिनों के भीतर गायनोक्लोजिस्ट डॉक्टर की IGM हॉस्पिटल में नियुक्ति नहीं कि गई तो आंदोलन किये जाने की चेतावनी भी दी गई है।
अमृत शर्मा की खास रिपोर्ट