मुंब्रा बस स्थानक के लिए नयी बस सेवा को मिली हरी झंडी। नागरिकों में हर्ष की लहर ।----------------------------------------------नव वर्ष‌ पर भिवंडी के नागरिकों को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भिवंडी का उपहार।
मुंब्रा बस स्थानक के लिए नयी बस सेवा को मिली हरी झंडी। नागरिकों में हर्ष की लहर ।
----------------------------------------------
नव वर्ष‌ पर भिवंडी के नागरिकों को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भिवंडी का उपहार।
---------------------------------------------
नव वर्ष के उपलक्ष में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की तरफ से भिवंडी के नागरिकों को रूट नंबर ८४ पर भिवंडी‌ शिवाजी चौक से मुंब्रा बस स्थानक के लिए एक नयी बस सेवा का उपहार दिया गया है । इस बात की जानकारी  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जावेद फारुकी ने एक प्रेस वार्ता में पत्रकारों को दी । मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी से मुंब्रा रेलवे स्थानक के लिए जावेद फारुकी, महिला शहराध्यक्ष स्वाती कांबले व पक्ष में आये १८ नगर सेवकों ने महा विकास आघाडी के गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड से भिवंडी से मुंब्रा के लिए एक नयी बस चलाने की मांग किया था। ताकी उपरोक्त रुट पर जाने वाले बहुत बडी संख्या में यात्रियों को कम‌ खर्च में सिधी सुविधा प्राप्त हो सके ,इस संबंध में पक्ष के लोगों की मांग का संज्ञान लेते हुए जितेंद्र आव्हाड ने ठाणे परिवहन मंडल के सदस्य व मुंब्रा रा का पा के अध्यक्ष मो शमीम खान को अवगत करा‌ कर‌ उचित आदेश दिया ,जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक ७ जनवरी से नयी बस को चालू करने को हरी झंडी मिल गयी ।प्राप्त जानकारी के‌ अनुसार टी एम टी की नयी बस सेवा शिवाजी चौक भिवंडी से ७ जनवरी २०२१ से शुरु की जा रही है , महा विकास आघाडी के महाराष्ट्र राज्य मंत्री जितेंद्रजी आव्हाड साहब मुंब्रा‌ रेलवे स्थानक से प्रात:८ बजे इस बस को हरी झंडी दिखाकर‌ भिवंडी के लिए रवाना करेंगे ।‌महिला शहराध्यक्ष स्वाती कांबले से मिली‌ जानकारी के अनुसार  प्रात: ०९ बजे व सायंकाल ६ बजे शिवाजी चौक भिवंडी से यह बस मुंब्रा के लिए प्रस्थान करेगी ।
रा का पा के वरिष्ठ पदाधिकारी जावेद फारुकी ने इस संबंध में बताया की भिवंडी से मुंब्रा के लिए बहुत बडी संख्या‌ में लोगों का आवागमन रहता है  ,इस जरुरत को मद्दे नजर रखते हुए‌ हमने महिला शहराध्यक्ष स्वाती कांबले व १८ नगर सेवकों ने काफी प्रयत्न किया , हमारी बातों को ध्यान में रखते हुए जितेंद्रजी आव्हाड साहब ,मुंब्रा के शहराध्यक्ष मो शमीम‌ खान साहब ,मुंब्रा के नगर सेवक शानू पठान साहब की मेहनत से आखिर इस बस को चालू करने की हरी झंडी मिल गयी जिसके लिए हम उपरोक्त पदाधिकारियों के आभारी हैं ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
पाटोळेने केले ठाण्याचे वाटोळे!
चित्र
नवी मुंबई विमानतळ नामांतर वादाला तोडगा?
चित्र
मुंब्रा में महिला पत्रकार पर हमला — ट्रैफिक का लाइव रिपोर्ट करते समय गुंडों ने किया हंगामा, मोबाइल छीनकर की बदसलूकी
चित्र
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!
चित्र