क्रांती ज्योती सावित्री माई फूले के जयंती के अवसर पर राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस भिवंडी की तरफ से न्यु ईरा इंग्लिश हाय स्कूल वंजारपट्टी में शिक्षण ज्योती प्रज्जवलित करके सावित्री माई••••••••••

भिवंडी : क्रांती ज्योती सावित्री माई फूले के जयंती के अवसर पर राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस भिवंडी की तरफ से न्यु ईरा इंग्लिश हाय स्कूल  वंजारपट्टी में शिक्षण ज्योती प्रज्जवलित करके सावित्री माई फुले के चित्र पर माल्यार्पण करके विनम्र‌ अभिवादन प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल मोमिन इरफान सर, राजेश सर , तथा समिर सर के अतिरिक्त बडी संख्या में स्कूल की प्राध्यापिकायें तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस व कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
       महिला शहराध्यक्ष स्वाती कांबले व पक्ष के वरिष्ठ नेता जावेद फारुकी के नेतृत्व में कार्यक्रम की शुरुआत महिला शहराध्यक्ष स्वाती कांबले व रेहाना अंसारी ने शिक्षण ज्योती जलाकर सावित्रीमाई फुले के चित्रपर माल्यार्पण करके विनम्र अभिवादन प्रस्तुत किया ।
       महा विकास आघाडी सरकार की घोषणा के अनुसार अब ३ जनवरी को क्रांती ज्योती सावित्रीमाई फूले का जन्म दिन महिला शिक्षक दिवस के रुप में मनाया गया ! रविवार के दिन स्कूल की छुट्टी होने के कारण सभी स्कूल कालेज बंद थे ।ऎसे में महाराष्ट्र शासन की इस घोषणा के बाद न्यु ईरा इंग्लिश हाय स्कूल भिवंडी का वह पहला स्कूल है जहां पहले ही वर्ष में महिला शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया है। आखिल भारतीय कांग्रेस की भिवंडी शहर महिला अध्यक्ष रेहाना बिलाल को विशेष रुप से इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था ,जब की शिवसेना पक्ष की महिला शहराध्यक्ष किसी कारणवश उपस्थित न हो सकी महा विकास आघाडी की सरकार होने के कारण आघाडी सरकार में सम्मिलित सभी पक्ष के लोगों के‌ साथ इस कार्यक्रम का नियोजन किया गया था ।
        राष्ट्रवादी कांग्रेस और कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित सभी प्राध्यापिकायों को शाल , पुष्पगुच्छ और ज्ञानदायीनी पुस्कार से सम्मानीत किया गया ।
          कार्यक्रम की प्रस्तावना महिला शहराध्यक्ष स्वातीताई कांबले ने रखी कांग्रेस की महिला अध्यक्ष रेहाना अंसारी, इरफान सर तथा जावेद फारुकी ने सावित्रीमाई फुले के जीवनी को प्रस्तुत किया । महिला पदाधिकारियों में खान नसरीन मसीउल्लाह,अनीसा पटेल,ललिता पांचाल,मोमिन शाहिदा महबूब ,सुरेखा जाधव,सुमन गवली,पक्ष के वरिष्ठ नेता जावेद फारुकी, मुमताज अंसारी ,समीर पटेल, मो‌हम्मद आसिफ खान कार्यक्रम में उपस्थित थे ।  कार्यक्रम का संचालन नाजिया और कसब मैडम ने किया राष्ट्रगीत के बाद कार्यक्रम के समाप्त हुआ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
नाप्ता साठवणुकीचा परवाना नसताना देखील मे. इंडियन ऑइल अदानी व्हेन्चर्स लिमिटेड या कंपनीचा नाप्ता साठवणुकीचा व्यवसाय चालू ?
चित्र
ग्रामीण भागातील जलस्रोतांची सुरक्षा आणि शाश्वतता दृढ करण्यासाठी जिल्हा परिषदेचा उपक्रम
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
कर्करोग निदान व्हॅन — ठाणे जिल्ह्यात उपक्रमाला उत्स्फूर्त प्रतिसाद
चित्र
२०२५ " विविध मान्यवरांच्या शुभहस्ते प्रदान!हा पुरस्कार म्हणजे केवळ माझा नव्हे, तर पत्रकारितेत निष्ठेने काम करणाऱ्या प्रत्येक संघर्षशील पत्रकाराचा सन्मान आहे-डॉ. किशोर पाटील
चित्र