संवाददाता:टिटवाला:-कल्याण की सामाजिक संस्था 'समस्त ब्राह्मण सेवा समाज' कल्याण के सचिव श्री सुरेंद्र शर्मा जो कि मध्य रेलवे में चीफ लोको इंस्पेक्टर सबर्बन के पद पर कार्यरत हैं, की पहल पर उनके सहयोगियों द्वारा, जिन सहयोगियों ने लॉकडाउन के कठिन समय में लाखों रुपए के राशन जरूरतमंदों को बांटने हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान किया था। उन्हीं के द्वारा सहयोग के फल स्वरुप टिटवाला- खडवली के मध्य स्थित आदिवासी ग्रामीण अंचल रुंदा तथा फालेगांव मैं जाकर बेहद ही जरूरतमंद लोगों को करीब 70 शोलापुरी चादरों तथा आर्सेनिकम एल्बम दवा का वितरण किया।
इस वितरण कार्य में वरिष्ठ समाज सेवक श्री करुणा शंकर शुक्ला जी, श्री योगेंद्र बाजपेई समाज सेवक, श्री महेश बहुगुणा मीडिया रिपोर्टर, श्री अरुण तिवारी जी समाज सेवक, श्री राधेश्याम अवस्थी जी समाज सेवक, श्रीमती प्रीति दुबे समाज सेविका तथा श्री बालकृष्ण शर्मा जी की उपस्थिति दर्ज की गई।
श्री सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि यदि उनको समाज का इसी तरह सहयोग मिलता रहा तो वे और भी अनेकों जगहों पर जाकर जरूरतमंदों को इस तरह की अत्यावश्यक सामग्री का वितरण करते रहेंगे।