भिवंडी में कोरोना मरीजों की संख्या 18,880
भिवंडी में कोरोना मरीजों की संख्या पहुँचा 18,880



 

Apr 21, 2021


भिवंडी।। भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिक्षेत्र अंर्तगत लगातार कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या में वृद्धि हो रही है.जिसके कारण शासन, प्रशासन व भिवंडी पुलिस ने नागरिकों के बीच सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना, मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है.वही पर कोव्हिड नियमों का पालन नहीं करने पर पुलिस ने सख्ती के साथ कार्रवाई करना शुरू किया है इसके साथ ही मनपा प्रशासन भी कठोर नियम लागू किये है.मास्क नहीं लगाने पर दंड का प्रावधान किया गया है।

◾भिवंडी शहर 

 21 अप्रेल 2021

आज --- 063

कुल मरीज़ -- 9,384

ठीक हुए   --- 8,358

आज डिस्चार्ज --- 087

कुल मृत्यु  ---- 379

आज मृत्यु --      00

उपचार.    ----- 647

***********************

◾भिवंडी ग्रामीण

21 अप्रेल 2021 

पडघा कार्यक्षेत्र - 21

दिवा अंजूर कार्यक्षेत्र -10

खारबांव कार्यक्षेत्र - 55

कोन कार्यक्षेत्र -  03

वज्रेश्वरी कार्यक्षेत्र  -06

दाभाड कार्यक्षेत्र  - 27

अनगांव कार्यक्षेत्र  - 05

चिबीपाडा कार्यक्षेत्र - 04

कुल आज मरीज़ --- 131

कुल मरीज़ -- 9,496

ठीक हुए   --- 7,921

आज डिस्चार्ज --- 00

कुल मृत्यु  ---- 262

आज मृत्यु   --- 03

( पडघा -03 )

उपचार.    ----- 1313

**********************

भिवंडी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 194 नये मामले सामने आऐ. वही पर 03 मरीज़ की मौत हुई है.इसके साथ ही 87 रिकवर हुए.भिवंडी में कोरोना के कुल मामले 18,880 है.वही पर कुल 16,279 मरीज़ रिकवर हुए। सक्रिय मामले 1960 है. कोरोना वायरस से अब तक भिवंडी में 641 लोगों की मौतें हुई है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
नाप्ता साठवणुकीचा परवाना नसताना देखील मे. इंडियन ऑइल अदानी व्हेन्चर्स लिमिटेड या कंपनीचा नाप्ता साठवणुकीचा व्यवसाय चालू ?
चित्र
ग्रामीण भागातील जलस्रोतांची सुरक्षा आणि शाश्वतता दृढ करण्यासाठी जिल्हा परिषदेचा उपक्रम
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
कर्करोग निदान व्हॅन — ठाणे जिल्ह्यात उपक्रमाला उत्स्फूर्त प्रतिसाद
चित्र
२०२५ " विविध मान्यवरांच्या शुभहस्ते प्रदान!हा पुरस्कार म्हणजे केवळ माझा नव्हे, तर पत्रकारितेत निष्ठेने काम करणाऱ्या प्रत्येक संघर्षशील पत्रकाराचा सन्मान आहे-डॉ. किशोर पाटील
चित्र