भिवंडी में रहेगा पूर्ण लॉकडाउन- डीसीपी योगेश चौहान!
भिवंडी में रहेगा पूर्ण लॉकडाउन- डीसीपी योगेश चौहान!
    
भिवंडी- भिवंडी के डीसीपी योगेश चौहान ने लोगों से अपील की है की शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार 8 बजे तक पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा l कृपया अपने घरों में रह कर कोरोना जैसे महामारी से निपटने के लिए सहयोग करें वरना पुलिस आप पर दंडात्मक कार्यवाही कर सकती है l
       ज्ञात हो कि पूरे महाराष्ट्र में कोरोना जैसे महामारी के दौर से, निपटने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने जो आदेश पारित किया है, की शुक्रवार 8 बजे से, सोमवार 8 बजे तक, पूर्ण लॉक डाउन रहेगा, और कोरोना वायरस जैसे महामारी से निपटने के लिए आप महाराष्ट्र सरकार की मदद करें, डीसीपी योगेश चौहान ने लोगों से अपील की है, कि आप अपनी दुकानें बंद रखें, अपने घरों में रहे, 5 से ज्यादा लोग इकट्ठे ना हो, आप अपनी सुरक्षा के लिए पूरी जवाबदारी निभाए, तथा महाराष्ट्र सरकार द्वारा दिए गए आदेशों का पालन करें, वरना पुलिस आप पर दंडात्मक कार्यवाही कर सकती है lयाद रहे कि आप सभी अपनी सुरक्षा रखते हुए, अपनी परिवार की सुरक्षा रखते हुए, महाराष्ट्र सरकार द्वारा दिए गए आदेशों का पालन करें, माँक्स जरूर लगाएं, सैनिटाइजर का प्रयोग करें, साफ सफाई, पर ध्यान दें l घरों से बाहर ना निकले, दूरी बनाए रखें, नियमों का पालन करते हुए पुलिस की मदद करें,
अगर आप दुकानदार हैं, तो दुकान बंद रखें, आधा शटर, खुला रहेगा तो भी कार्यवाही की जाएगी, मॉर्निंग वॉक के लिए भी घर से बाहर ना निकले l और पूर्ण लॉकडाउन के नियमों का पालन करें l
           ज्ञात हो कि लॉकडाउन के दौरान इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी,मैन्युफैक्चरिंग जैसे, पावर लूम, व अन्य उद्योग, चालू रहेंगे, पर उनके ऊपर भी जो नियम लागू किए गए हैं, जैसे फालतू घूमना नहीं है, अपने कारखानों में रहना है, कारखाना से फिर घर जाना है, मॉर्निंग वॉक नहीं करनी है, जिम नहीं जाना है, एक्सरसाइज नहीं करनी है, पान पट्टी, या चाय की दुकान, पर घूमते, टहलते, नजर नहीं आना चाहिए, यदि बहुत जरूरी हुआ तो आप जा सकते हैं, पर पुलिस आप से पूछताछ करेगी, कि आप कहां जा रहे हो, क्या करने जा रहे हो, इसमें आपको पुलिस की मदद करनी पड़ेगी, ट्रांसपोर्टेशन सेवा चलती रहेगी, पर नियमों के तहत, नियम तोड़ने पर आपके साथ पुलिस सख्ती के साथ निपट सकती है, डीसीपी योगेश चौहान ने सभी से अपील की है l की कड़क लॉकडाउन है l इसमें लापरवाही न बरतें l
टिप्पणियाँ
Popular posts
पाटोळेने केले ठाण्याचे वाटोळे!
चित्र
नवी मुंबई विमानतळ नामांतर वादाला तोडगा?
चित्र
मुंब्रा में महिला पत्रकार पर हमला — ट्रैफिक का लाइव रिपोर्ट करते समय गुंडों ने किया हंगामा, मोबाइल छीनकर की बदसलूकी
चित्र
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!
चित्र