कोविड-19 के जांच केंद्रों,आइसोलेशन वार्डो में सी सी टी बी लगाकर बाहर स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाय - विनय तिवारी अध्यक्ष - सलाम वसई सेवा संघ

कोविड-19 के जांच केंद्रों,आइसोलेशन वार्डो में सी सी टी बी लगाकर बाहर स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाय - विनय तिवारी अध्यक्ष - सलाम वसई सेवा संघ 

वसई (संवाददाता) वसई-विरार शहर महानगरपालिका क्षेत्र में कोविड-19 (कोरोना) महामारी का प्रसार तीब्र गति से हो रहा है।प्रतिदिन लगभग 5 से 8 रोगियों की मृत्यु भी हो रही है।ऐसे में उपचार के भर्ती रोगी को उपचार प्रक्रिया से उनके परिजन अंजान रहते हैं।परिजनों को उपचार प्रक्रिया की जानकारी दिया जाना स्थानीय प्रशासन की नैतिक जिम्मेदारी है।इस लिए कोविड-19 के जांच केंद्रों ,आइसोलेशन वार्डो,एवं अन्य उपचार स्थलों पर सी सी टी बी कैमरे लगाकर बाहर बैठे रोगियों के परिजनों को स्क्रीन पर दिखाया जाना आवश्यक है, ताकि उनके परिजनों को मानसिक संतुष्टि मिले। ऐसी मांग स्थानीय प्रशासन से "सलाम वसई सेवा संघ" सामाजिक संस्था के अध्यक्ष विनय तिवारी ने की है।
उन्होंने ने संवाददाता को बताया है कि कोरोना से मृत्यु मुखी हुए रोगियों के परिजनों को यह जानकारी नही मिल पाती है कि उनके रोगी का उपचार बाकायदा हुआ है।उपचार में कौन - कौन से संसाधन एवं औषधियों का उपयोग किया गया है। हाल में ही नालासोपारा (प)" रिद्धि विनायक अस्पताल" में 12 अप्रैल 2021 को तीन रोगियों की मौत हो गई है, जिनमें मनपा वार्ड क्र-47 के पूर्व नगरसेवक किसन माया वांडागले भी थे।अचोले स्थित "विनायका अस्पताल" में भी उसी दिन सायं तक 7 रोगी मृत्यु मुखी हो गए ।उनके परिजनों ने इकठ्ठा होकर अस्पताल प्रशासन के विरुद्ध हंगामा किया और आरोप भी लगाया कि अस्पताल की लापरवाही के चलते उनके परिवारजन की मृत्यु हुई है।

"सलाम वसई सेवा संघ" के अध्यक्ष विनय कैलाश तिवारी यह भी कहा कि रोगियों का अस्पतालों में किस तरह का उपचार होता है,रोगियों के परिजनों को ज्ञात नही हो पाता ।इस लिए स्थानीय प्रशासन कोविड-19 के परीक्षण केंद्रों, आइसोलेशन वार्डो एवं अन्य उपचार से सम्बंधित कक्षों में सी सी टी बी लगाए तथा उपचार केंद्र के बाहर स्क्रीन लगाकर प्रदर्शित करें।ताकि रोगियों के परिजन आश्वस्त एवं संतुष्ट रहे कि उनके रोगी की उपचार प्रक्रिया समुचित रही है ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
नाप्ता साठवणुकीचा परवाना नसताना देखील मे. इंडियन ऑइल अदानी व्हेन्चर्स लिमिटेड या कंपनीचा नाप्ता साठवणुकीचा व्यवसाय चालू ?
चित्र
ग्रामीण भागातील जलस्रोतांची सुरक्षा आणि शाश्वतता दृढ करण्यासाठी जिल्हा परिषदेचा उपक्रम
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
कर्करोग निदान व्हॅन — ठाणे जिल्ह्यात उपक्रमाला उत्स्फूर्त प्रतिसाद
चित्र
२०२५ " विविध मान्यवरांच्या शुभहस्ते प्रदान!हा पुरस्कार म्हणजे केवळ माझा नव्हे, तर पत्रकारितेत निष्ठेने काम करणाऱ्या प्रत्येक संघर्षशील पत्रकाराचा सन्मान आहे-डॉ. किशोर पाटील
चित्र