मनपा कचरा विभाग डम्पर ने पीछे से आ रहे 12 साल के बच्चे को मारी टक्कर, मौत।
मनपा कचरा विभाग डम्पर ने पीछे से आ रहे 12 साल के बच्चे को मारी 

डोंबिवली : जमीन पर पड़ी गेंद को उठा रहे 12 साल के बच्चे को पीछे से आ रही डम्पर ने टक्कर मार दी । टक्कर के बाद जमीन पर गिरा अमित के ऊपर से डंपर का पहिया गुजर गया जिससे अमित की मौत हो गई । यह हादसा ठाकुर्ली के पास कचोरे गांव में हुआ । इस मामले में तिलकनगर पुलिस ने डम्पर चालक को गिरफ्तार कर लिया है । अमित धाकड बच्चे का नाम हैं

उर्मिला धाकड़ अपने चार बच्चों के साथ कचोरे के गावदेवी मंदिर क्षेत्र में रहती हैं। 5 साल पहले अपने पति की मृत्यु के बाद, वह अपने बड़े बेटे रोहन के साथ कड़ी मेहनत करके अपने बच्चों की परवरिश करती है। उसका सबसे छोटा 12 वर्षीय पुत्र अमित दोस्तों के साथ मंदिर परिसर में खेल रहा था। खेलते समय गेंद सड़क के किनारे चली गई। जब वह गेंद लेने के लिए झुका तभी वहां से मनपा कचरा विभाग का डंपर आई थी । डंपर चालक दीपक थेब्रे ने यह सुनिश्चित किए बिना डंपर रिवर्स कर रहा था । तभी डंपर के पहिये के नीचे अमित आ गया चालक को इस बात की भनक भी नही लगी । इस हादसे के बाद लोगों में चिल्लाहट को देखते हुए डंपर चालक उसे अस्पताल लेकर गया । लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डोंबिवली में तिलकनगर पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इस घटना के बाद अमित के परिजनों ने ऐसे गैरजिम्मेदार चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
टिप्पणियाँ
Popular posts
पाटोळेने केले ठाण्याचे वाटोळे!
चित्र
नवी मुंबई विमानतळ नामांतर वादाला तोडगा?
चित्र
मुंब्रा में महिला पत्रकार पर हमला — ट्रैफिक का लाइव रिपोर्ट करते समय गुंडों ने किया हंगामा, मोबाइल छीनकर की बदसलूकी
चित्र
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!
चित्र