मनपा कचरा विभाग डम्पर ने पीछे से आ रहे 12 साल के बच्चे को मारी टक्कर, मौत।
मनपा कचरा विभाग डम्पर ने पीछे से आ रहे 12 साल के बच्चे को मारी 

डोंबिवली : जमीन पर पड़ी गेंद को उठा रहे 12 साल के बच्चे को पीछे से आ रही डम्पर ने टक्कर मार दी । टक्कर के बाद जमीन पर गिरा अमित के ऊपर से डंपर का पहिया गुजर गया जिससे अमित की मौत हो गई । यह हादसा ठाकुर्ली के पास कचोरे गांव में हुआ । इस मामले में तिलकनगर पुलिस ने डम्पर चालक को गिरफ्तार कर लिया है । अमित धाकड बच्चे का नाम हैं

उर्मिला धाकड़ अपने चार बच्चों के साथ कचोरे के गावदेवी मंदिर क्षेत्र में रहती हैं। 5 साल पहले अपने पति की मृत्यु के बाद, वह अपने बड़े बेटे रोहन के साथ कड़ी मेहनत करके अपने बच्चों की परवरिश करती है। उसका सबसे छोटा 12 वर्षीय पुत्र अमित दोस्तों के साथ मंदिर परिसर में खेल रहा था। खेलते समय गेंद सड़क के किनारे चली गई। जब वह गेंद लेने के लिए झुका तभी वहां से मनपा कचरा विभाग का डंपर आई थी । डंपर चालक दीपक थेब्रे ने यह सुनिश्चित किए बिना डंपर रिवर्स कर रहा था । तभी डंपर के पहिये के नीचे अमित आ गया चालक को इस बात की भनक भी नही लगी । इस हादसे के बाद लोगों में चिल्लाहट को देखते हुए डंपर चालक उसे अस्पताल लेकर गया । लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डोंबिवली में तिलकनगर पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इस घटना के बाद अमित के परिजनों ने ऐसे गैरजिम्मेदार चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
टिप्पणियाँ
Popular posts
नाप्ता साठवणुकीचा परवाना नसताना देखील मे. इंडियन ऑइल अदानी व्हेन्चर्स लिमिटेड या कंपनीचा नाप्ता साठवणुकीचा व्यवसाय चालू ?
चित्र
ग्रामीण भागातील जलस्रोतांची सुरक्षा आणि शाश्वतता दृढ करण्यासाठी जिल्हा परिषदेचा उपक्रम
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
कर्करोग निदान व्हॅन — ठाणे जिल्ह्यात उपक्रमाला उत्स्फूर्त प्रतिसाद
चित्र
२०२५ " विविध मान्यवरांच्या शुभहस्ते प्रदान!हा पुरस्कार म्हणजे केवळ माझा नव्हे, तर पत्रकारितेत निष्ठेने काम करणाऱ्या प्रत्येक संघर्षशील पत्रकाराचा सन्मान आहे-डॉ. किशोर पाटील
चित्र