भिवंडी: शहर तथा ग्रामीण परिक्षेत्र अंर्तगत लगातार कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या में वृद्धि हो रही है.जिसके कारण शासन, प्रशासन व भिवंडी पुलिस ने नागरिकों........

भिवंडी: शहर तथा ग्रामीण परिक्षेत्र अंर्तगत लगातार कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या में वृद्धि हो रही है.जिसके कारण शासन, प्रशासन व भिवंडी पुलिस ने नागरिकों के बीच सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना, मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है.वही पर कोव्हिड नियमों का पालन नहीं करने पर पुलिस ने सख्ती के साथ कार्रवाई करना शुरू किया है इसके साथ ही मनपा प्रशासन भी कठोर नियम लागू किये है.मास्क नहीं लगाने पर दंड का प्रावधान किया गया है।

◾भिवंडी शहर 
 05 मई 2021
आज --- 021
कुल मरीज़ -- 9,963
ठीक हुए   --- 9,277
आज डिस्चार्ज --- 050
कुल मृत्यु  ---- 398
आज मृत्यु --      03
उपचार.    ----- 288
***********************
◾भिवंडी ग्रामीण
05 मई 2021 
पडघा कार्यक्षेत्र - 20
दिवा अंजूर कार्यक्षेत्र -06
खारबांव कार्यक्षेत्र - 19
कोन कार्यक्षेत्र - अप्राप्त
वज्रेश्वरी कार्यक्षेत्र  -07
दाभाड कार्यक्षेत्र  - 17
अनगांव कार्यक्षेत्र  - 13
चिबीपाडा कार्यक्षेत्र - 00
कुल आज मरीज़ --- 82
कुल मरीज़ -- 11,157
ठीक हुए   --- 9,330
आज डिस्चार्ज --- 245
कुल मृत्यु  ---- 304
आज मृत्यु   --- 02
( वजेश्वरी- 02 )
उपचार.    ----- 1523
**********************
भिवंडी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 103 नये मामले सामने आऐ.05 मरीज़ की मौत हुई है.इसके साथ ही 295 रिकवर हुए.भिवंडी में कोरोना के कुल मामले 21,120 है.वही पर कुल 18,607 मरीज़ रिकवर हुए। सक्रिय मामले 1811 है.कोरोना वायरस से अब तक भिवंडी में 702 लोगों की मौत हुई है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
पाटोळेने केले ठाण्याचे वाटोळे!
चित्र
नवी मुंबई विमानतळ नामांतर वादाला तोडगा?
चित्र
मुंब्रा में महिला पत्रकार पर हमला — ट्रैफिक का लाइव रिपोर्ट करते समय गुंडों ने किया हंगामा, मोबाइल छीनकर की बदसलूकी
चित्र
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!
चित्र