सांसद कपिल पाटील का फोड़ा हुआ लेटर बम अभी तक काम नहीं आया और फुसकी फटाखे की तरह फुस्स हो ....
प्रमोद कुमार की रिपोर्ट 

कल्याण- राज्य सरकार और केडीएमसी आयुक्त डा.विजय सुर्यवंशी के अथक प्रयास से कल्याण में कोरोना काफी नियंत्रित हुआ है, लेकिन बीजेपी सांसद कपिल पाटील का फोड़ा हुआ लेटरबम अभी तक काम नहीं आया और फुसकी फटाखे की तरह फुस्स हो गया। सांसद कपिल पाटील अपने लोकसभा क्षेत्र में 100 आक्सीजन कांसट्रेटर मशीन देने वाले थे। एक महीना पहले उन्होंने आक्सीज3न कांसट्रेटर मशीन के लिए जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर को पत्र लिखकर सांसद निधी से 50 लाख रुपए की डिमांड की थी। लेकिन आज एक महीना बीत जाने के बाद भी उनका आक्सीजन कांसट्रेटर मशीन नहीं आया। बतादें कि कल्याण पश्चिम विधानसभा भिवंडी लोकसभा के अंतर्गत आता है। कल्याण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में मदद तो दूर की बात है, कोरोना काल में सांसद महोदय दिखाई तक नहीं दिए। जब आक्सीजन कांसट्रेटर मशीन के विषय में पूछा गया तो सांसद के पीए ने कहा कि संपूर्ण लोकसभा के लिए 100 मशीनों का लेखा-जोखा बनाया गया था लेकिन अभी तक आया नहीं है। वहीं इस मामले में शिवसेना के पूर्व नगरसेवक सचिन बासरे ने कहा कि सांसद महोदय ने काफी देर कर दी है। अब वह समय निकल गया है और कल्याण में कोरोना पूरी तरह नियंत्रित है, इसलिए अब उस मशीन का कोई उपयोग नहीं है। उन्हें जनता का इतना ही फिक्र है तो 50 लाख की वह निधी कल्याण पश्चिम विधानसभा में आक्सीजन प्लांट के लिए दे सकते हैं।
टिप्पणियाँ
Popular posts
नाप्ता साठवणुकीचा परवाना नसताना देखील मे. इंडियन ऑइल अदानी व्हेन्चर्स लिमिटेड या कंपनीचा नाप्ता साठवणुकीचा व्यवसाय चालू ?
चित्र
ग्रामीण भागातील जलस्रोतांची सुरक्षा आणि शाश्वतता दृढ करण्यासाठी जिल्हा परिषदेचा उपक्रम
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
कर्करोग निदान व्हॅन — ठाणे जिल्ह्यात उपक्रमाला उत्स्फूर्त प्रतिसाद
चित्र
२०२५ " विविध मान्यवरांच्या शुभहस्ते प्रदान!हा पुरस्कार म्हणजे केवळ माझा नव्हे, तर पत्रकारितेत निष्ठेने काम करणाऱ्या प्रत्येक संघर्षशील पत्रकाराचा सन्मान आहे-डॉ. किशोर पाटील
चित्र