प्रमोद कुमार की रिपोर्ट
कल्याण- राज्य सरकार और केडीएमसी आयुक्त डा.विजय सुर्यवंशी के अथक प्रयास से कल्याण में कोरोना काफी नियंत्रित हुआ है, लेकिन बीजेपी सांसद कपिल पाटील का फोड़ा हुआ लेटरबम अभी तक काम नहीं आया और फुसकी फटाखे की तरह फुस्स हो गया। सांसद कपिल पाटील अपने लोकसभा क्षेत्र में 100 आक्सीजन कांसट्रेटर मशीन देने वाले थे। एक महीना पहले उन्होंने आक्सीज3न कांसट्रेटर मशीन के लिए जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर को पत्र लिखकर सांसद निधी से 50 लाख रुपए की डिमांड की थी। लेकिन आज एक महीना बीत जाने के बाद भी उनका आक्सीजन कांसट्रेटर मशीन नहीं आया। बतादें कि कल्याण पश्चिम विधानसभा भिवंडी लोकसभा के अंतर्गत आता है। कल्याण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में मदद तो दूर की बात है, कोरोना काल में सांसद महोदय दिखाई तक नहीं दिए। जब आक्सीजन कांसट्रेटर मशीन के विषय में पूछा गया तो सांसद के पीए ने कहा कि संपूर्ण लोकसभा के लिए 100 मशीनों का लेखा-जोखा बनाया गया था लेकिन अभी तक आया नहीं है। वहीं इस मामले में शिवसेना के पूर्व नगरसेवक सचिन बासरे ने कहा कि सांसद महोदय ने काफी देर कर दी है। अब वह समय निकल गया है और कल्याण में कोरोना पूरी तरह नियंत्रित है, इसलिए अब उस मशीन का कोई उपयोग नहीं है। उन्हें जनता का इतना ही फिक्र है तो 50 लाख की वह निधी कल्याण पश्चिम विधानसभा में आक्सीजन प्लांट के लिए दे सकते हैं।