कल्याण डोंबिवली महापालिका और पुलिस द्वारा बार-बार आवाहन किया गया था कि कृपया सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखें :- विजय भोईर


प्रमोद कुमार की रिपोर्ट

कल्याण :- कल्याण डोंबिवली में कोरोना
माहमारी का कहर जारी है, प्रशासन कोरोना को रोकने के अनेकों उपाययोजना कर रही हैं, लेकिन नागरिक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। रविवार शाम को कुंभारखान पाडा, राजू नगर के गणेशघाट पर खाड़ी किनारे लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करते हुए सैकड़ों लोग घूमने आए। लोग बिना मास्क लगाए, छोटे-छोटे बच्चों के साथ घूमने आए थे। जिन पर केडीएमसी महापालिका और विष्णुनगर पुलिसों के द्वारा कार्रवाई की गई। केडीएमसी अधिकारी विजय भोईर ने कहा कि कल्याण डोंबिवली महापालिका और पुलिसों के द्वारा बार-बार आवाहन किया गया था कि कृपया सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखें। बिना जरूरत के घरों से न निकलें। पर लोगों ने प्रशासन की एक न सुनी और भीड़भाड़ करके कोरोना नियमों का उल्लंघन किया। मनपा ने कड़ा रुख अपनाते हुए ऐसे लोगों पर कार्रवाई की है। साथ ही इनमें से 40 लोगों का एंटीजेन टेस्ट करते हुए दंडात्मक कार्रवाई की गई। एंटीजेन टेस्टिंग के दौरान एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है। 
टिप्पणियाँ
Popular posts
पाटोळेने केले ठाण्याचे वाटोळे!
चित्र
नवी मुंबई विमानतळ नामांतर वादाला तोडगा?
चित्र
मुंब्रा में महिला पत्रकार पर हमला — ट्रैफिक का लाइव रिपोर्ट करते समय गुंडों ने किया हंगामा, मोबाइल छीनकर की बदसलूकी
चित्र
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!
चित्र