sahara city news। उद्धव ठाकरे ने शताब्दी अस्पताल में घायलो को मिलने केलिए दौरा

 

    

मुंबई : मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई के मलाड मालवानी में इमारत ढहने के पीड़ितों के वारिसों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों के इलाज के लिए भुगतान करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने इस त्रासदी पर गहरी संवेदना व्यक्त की और कांदिवली में डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर नगर अस्पताल (शताब्दी अस्पताल) में घायलो मिलने केलिए दौरा किया। इस अवसर पर संरक्षक मंत्री आदित्य ठाकरे, नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल, मेयर किशोरी पेडनेकर, जिला कलेक्टर मिलिंद बोरिकर उपस्थित थे।

बीती रात मुख्यमंत्री को इस घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने नगर आयुक्त से चर्चा कर राहत एवं बचाव कार्य सावधानी पूर्वक करने के निर्देश दिये. नगर निगम का दस्ता बीती रात से ही बचाव कार्य में लगा हुआ है. मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि घायलों को सरकार के खर्चे पर इलाज के लिए तत्काल अस्पतालों में पहुंचाया जाए । मुंबई के मलाड इलाके में एक इमारत गिरने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। इमारत मलाड के पश्चिम में मालवानी क्षेत्र में स्थित थी। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। घायलों का इलाज किया जा रहा है और दमकल विभाग द्वारा मदद व बचाव कार्य जारी है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
पाटोळेने केले ठाण्याचे वाटोळे!
चित्र
नवी मुंबई विमानतळ नामांतर वादाला तोडगा?
चित्र
मुंब्रा में महिला पत्रकार पर हमला — ट्रैफिक का लाइव रिपोर्ट करते समय गुंडों ने किया हंगामा, मोबाइल छीनकर की बदसलूकी
चित्र
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!
चित्र