प्रहार जनशक्ति पक्ष का रिमोट कंट्रोल ठाणे में?
भिवंडी की जनता को गुमराह करने वाले प्रेमप्रधान?
भिवंडी : शहर में बीते दिनों बच्चु कडू का जन्मदीन बडे धुमधाम से मनाया गया।उस समय भिवंडी शहर में महानगर पालिका क्षेत्र में भिवंडी की मीडिया के सामने चिल्ला चिल्ला कर एक इंटरव्यू दिया उसमे कहा की महानगर पालिका का काम है रास्ते के खड्डे भरणे का मगर आज हमारे मंत्री बच्चू भाऊ का जन्मदिन है। इस लिए मैं और मेरे पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरें है।
और महानगर पालिका दस दिनो मे सड़क का काम शुरू नहीं किया तो हमारी पार्टी एक बहोत बड़ा आन्दोलन
करेगी ।
करेगी ।
शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
अब यह सवाल यहा उठता है। इस पार्टी के राजेश गोडा अध्यक्ष भिवंडी से 12 किलोमीटर ठाणे में रहते ।
और प्रेम प्रधान की बातों में दम नही दिखा।
पिछले 25 दिनों से प्रेम प्रधान भिवंडी से क्यों हुए फरार,इस बात की भिवंडी शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।