भिवंडी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नेत्री और सांसद रत्न आदर्णीय सुप्रियाताई सुले के जन्म दिन के अवसर पर आज पूरे महाराष्ट्र में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।
सुप्रियाताई सुले के जन्म दिन के अवसर आज भिवंडी राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस पार्टी की तरफ से विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मुख्य जनसंपर्क कार्यालय जकातनाका पर महिला शहराध्यक्ष स्वातीताई कांबले के नेतृत्व तथा पक्ष के वरिष्ठ पदाधिकारियों जावेद फारुकी साहब,कार्याध्यक्ष अनिलजी फडतरे साहब,प्रवक्ता आरिफ अल्वी साहब ,मुमताज अंसारी साहब,नगर सेवक मतलूब सरदार साहब,जइम बनारसी ,समीर पटेल,आसिफ कल्लन ,मो आसीफ खान इत्यादी की उपस्थिति में केक काट कर एक दोसरे को ताई की जन्म दिन की बधाई देकर लंबी उम्र की कामना की गयी ।
भिवंडी के पोगांव में महिला पदाधिकारीयों ने शहराध्यक्ष स्वातीताई कांबले के नेतृत्व में लगभग दो दर्जन से अधिक रोपटों (पौधों) का रोपण किया । इस अवसर पर भिवंडी पुर्व व पश्चिम विधान सभा अध्यक्ष अनीसा पटेल,अल्का गायकवाड,सबीना नूर अली,शमीम अंसारी ,सुलभा जाधव व पक्ष की अन्य महिला पदाधिकारीयों नें वृक्षारोपण किया ।