पेट्रोल डिजल और रसोई गैस के दर वृद्धी ! कांग्रेस पार्टी का निषेध मोर्चा तृतीय पंथिय बने मोर्चे के सहभागी
#press link opan this link#   

राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस पार्टी भिवंडी
-----------------------------------------------
पेट्रोल डिजल और रसोई गैस के दर वृद्धी !
 राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का निषेध मोर्चा 
तृतीय पंथिय बने मोर्चे के सहभागी ।
-----------------------------------------------शनिवार दिनांक:-०३,जुलाई २०२१
केंद्रीय बी जे पी सरकार द्वारा लगातार पेट्रोल डिजल और रसोई गैस के दर बृद्धी के विरोध में प्रदेश अध्यक्ष आदर्णिय जयंतजी पाटिल साहब व महिला प्रदेश अध्यक्ष सम्माननीय रुपालीताई चाकणकर के आदेशानुसार भिवंडी शहराध्यक्ष भगवानजी टावरे व महिला शहराध्यक्ष स्वातीताई कांबेले व राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस ठाणे जिल्हा निरिक्षक सम्माननी शेख हैदर के नेतृत्व में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भिवंडी द्वारा जकातनाका चौक पर जनाक्रोश मोर्चे का आयोजन किया गया ।जिसमें बडी संख्या में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं ने सम्मिलित होकर मोर्चे को सफल बनाया ।
          ज्ञात हो की पहली जुलाई को केंद्रीय सरकार ने रसोई गैस पर रु २५.५० बढोत्तरी कर के आम नागरिको की कमर तोड कर रख दी है कोरोना की महामारी ने वैसे ही आम नागरिकों का जीना मोहाल कर रखा था उस पर लगातार रसोई गैस की दर वृद्धी ने मध्यम वर्ग और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों को उपासमारी के दहाने पर ला खडा कर दिया है । ४ फरवरी को बी जे पी सरकार ने रसॊई गैस पर २५ रु तथा १५ फरवरी को ५० रू की वृद्धी की थी । ०१ मार्च को सरकार ने फिर २५ रु की दर वृद्धी करके भारत की गरीब जनता को जबरदस्त झटका दिया था की ०१ जुलाई को सरकार ने फिर २५-५० पैसा की मुल्य बृद्धी करके भारत की गरीब जनता को घुटने पर बैठा दिया । 
      महिला शहराध्यक्ष स्वातीताई कांबले ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा की पेट्रोल १०७ रन बना कर खेल रहा है डिजल भी ९५ रन बना चुका है , जबकी जल्द ही रसोईगैस १०००/- रुपये का आंकडा पार करने वाली है ऎसे में अब अगर जीना है तो अब वक्त आ गया है कि गरीबों की कातिल सरकार को उखाड कर फेक देना आवश्यक हो गया है ।
   आज दोपहर ०३-०० बजे राष्ट्रवादी कांग्रेस के पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं ने जकातनाका चौक पर जमा होकर बी जे पी सरकार के विरोध में घोषणा बाजी की इस अवसर पर केंद्रीय सरकार के रसोईगैस की दर वृद्धी के विरोध मे तृतीय पंथीयों कि बहुत बडी संख्या ने मोर्चे में सम्मिलीत होकर बी जे पी सरकार के विरोध में नाच गाकर व ताली बजाकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध प्रदर्शित किया जबकी महिला पदाधिकारियों ने रसोई गैस सिलिंडर को अपने सरों पर उठा कर अपना विरोध दर्ज कराया ।
     मोर्चे में महिला शहराध्यक्ष स्वातीताई कांबले, कार्याध्यक्ष अनिल फडतरे , आरिफ अल्वी ,मो‌ आसिफ खान ,अल्ताफ रंगरेज,तिरुमलेश वेंकटेश ,खालिद इरफान ,मोमिन इरफान ,वाहीद अली अंसारी , सरवर अंसारी महिला पदाधिकारीयों में खान नसरीन ,शमीम अंसारी,ललिता पांचाल,अल्का गायकवाड शाहीदा महबूब व अन्य पदाधिकारीयों ने मोर्चे को सफल बनाया


टिप्पणियाँ
Popular posts
पाटोळेने केले ठाण्याचे वाटोळे!
चित्र
नवी मुंबई विमानतळ नामांतर वादाला तोडगा?
चित्र
मुंब्रा में महिला पत्रकार पर हमला — ट्रैफिक का लाइव रिपोर्ट करते समय गुंडों ने किया हंगामा, मोबाइल छीनकर की बदसलूकी
चित्र
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!
चित्र