मुंबई के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री ने, जिन्हें स्वरा भास्कर 'अद्भुत पुजारी' का नाम दिया है।
अपने बेबाक बयानों और अर्थपूर्ण किरदारों से सदैव चर्चा का विषय बननेवाली स्वरा भास्कर ने यूँ तो वर्ष 2016 में ही अपने सपनों का घर पा लिया था लेकिन उनके मनमुताबिक घर अब मिला है। जी हाँ अपने सपनों के घर को हाल ही में रिनोवेट कर स्वरा आखिरकार अपने घर में शिफ्ट हो गई हैं, जिसे वह अपना 'नए पुराने घर' कहती हैं। फिलहाल अपने इस 'नए पुराने घर' की खुशी को उन्होंने 7 घण्टे की लगातार पूजा पाठ यानि अपने भगवान के साथ सेलिब्रेट किया है। इस पूजा पाठ को सम्पन्न किया है मुंबई के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री ने, जिन्हें स्वरा भास्कर 'अद्भुत पुजारी' का नाम दिया है। 
अभिनेत्री ने अपने 'नए पुराने घर' में सात घंटे की लंबी गृहप्रवेश पूजा की। इसके महत्व के बारे में बात करते हुए, वह कहती हैं, "मेरे जीवन और दुनिया में इतना कुछ बदल गया है कि वापस जाना सार्थक और विशेष था। मेरे घर में कभी भी उचित पूजा नहीं हुई। मुझे याद है कि बचपन में हर बार जब हम घर जाते थे, जो कि मेरे पिताजी के भारतीय नौसेना में सेवा देने के बाद से अक्सर होता था, मेरी माँ ने पूजा के साथ नए निवास की औपचारिकता की और दूध को इस तरह उबाला कि वह कंटेनर से बाहर निकल गया, जो था नए घर में बहुतायत की तलाश का प्रतीक। ”
टिप्पणियाँ
Popular posts
पाटोळेने केले ठाण्याचे वाटोळे!
चित्र
नवी मुंबई विमानतळ नामांतर वादाला तोडगा?
चित्र
मुंब्रा में महिला पत्रकार पर हमला — ट्रैफिक का लाइव रिपोर्ट करते समय गुंडों ने किया हंगामा, मोबाइल छीनकर की बदसलूकी
चित्र
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!
चित्र