मुंबई के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री ने, जिन्हें स्वरा भास्कर 'अद्भुत पुजारी' का नाम दिया है।
अपने बेबाक बयानों और अर्थपूर्ण किरदारों से सदैव चर्चा का विषय बननेवाली स्वरा भास्कर ने यूँ तो वर्ष 2016 में ही अपने सपनों का घर पा लिया था लेकिन उनके मनमुताबिक घर अब मिला है। जी हाँ अपने सपनों के घर को हाल ही में रिनोवेट कर स्वरा आखिरकार अपने घर में शिफ्ट हो गई हैं, जिसे वह अपना 'नए पुराने घर' कहती हैं। फिलहाल अपने इस 'नए पुराने घर' की खुशी को उन्होंने 7 घण्टे की लगातार पूजा पाठ यानि अपने भगवान के साथ सेलिब्रेट किया है। इस पूजा पाठ को सम्पन्न किया है मुंबई के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री ने, जिन्हें स्वरा भास्कर 'अद्भुत पुजारी' का नाम दिया है। 
अभिनेत्री ने अपने 'नए पुराने घर' में सात घंटे की लंबी गृहप्रवेश पूजा की। इसके महत्व के बारे में बात करते हुए, वह कहती हैं, "मेरे जीवन और दुनिया में इतना कुछ बदल गया है कि वापस जाना सार्थक और विशेष था। मेरे घर में कभी भी उचित पूजा नहीं हुई। मुझे याद है कि बचपन में हर बार जब हम घर जाते थे, जो कि मेरे पिताजी के भारतीय नौसेना में सेवा देने के बाद से अक्सर होता था, मेरी माँ ने पूजा के साथ नए निवास की औपचारिकता की और दूध को इस तरह उबाला कि वह कंटेनर से बाहर निकल गया, जो था नए घर में बहुतायत की तलाश का प्रतीक। ”
टिप्पणियाँ
Popular posts
नाप्ता साठवणुकीचा परवाना नसताना देखील मे. इंडियन ऑइल अदानी व्हेन्चर्स लिमिटेड या कंपनीचा नाप्ता साठवणुकीचा व्यवसाय चालू ?
चित्र
ग्रामीण भागातील जलस्रोतांची सुरक्षा आणि शाश्वतता दृढ करण्यासाठी जिल्हा परिषदेचा उपक्रम
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
कर्करोग निदान व्हॅन — ठाणे जिल्ह्यात उपक्रमाला उत्स्फूर्त प्रतिसाद
चित्र
२०२५ " विविध मान्यवरांच्या शुभहस्ते प्रदान!हा पुरस्कार म्हणजे केवळ माझा नव्हे, तर पत्रकारितेत निष्ठेने काम करणाऱ्या प्रत्येक संघर्षशील पत्रकाराचा सन्मान आहे-डॉ. किशोर पाटील
चित्र