रूपेश महात्रे के हाथों अंबरनाथ शहर अध्यक्ष अल्पसंख्यक का पद शेर अली सलीम सैयद को दिया गया और दूसरा वार्ड नंबर 10 गुलजार नगर के लिए अध्यक्ष पद दिया गया
इस मौके पर माजी आमदार रुपेश दादा म्हात्रे अल्पसंख्यक शिवसेना के ठाणे जिला अध्यक्ष असलम कुरेशी भिवंडी अल्पसंख्यक कार्य अध्यक्ष अकील शेख उर्फ चांद और भिवंडी उप शहर अध्यक्ष इम्तियाज अंसारी आदि की मौजूदगी में पद दिया गया यहां लोगों का स्वागत सत्कार
भी किया गया पदाधिकारी और भारी मात्रा मे शिवसेना के कार्यकर्ता उपस्थितीत थे ।
भी किया गया पदाधिकारी और भारी मात्रा मे शिवसेना के कार्यकर्ता उपस्थितीत थे ।