सरकारी अनाज की कलाबाजरी भिवंडी मे दुकान नंबर 240 गोनी खाली कहा होती है?
भिवंडी :भिवंडी शहर पावर लुम उद्योग नगरी मे लोग विभिन्न प्रांतो से अपनी रॊजी रोटी कामाने आते है जो बडी मुश्किल से अपने परिवार का पेट भरते है तो दुसरी ओर भिवंडी शहर की सरकारी अनाज कि दुकान नंबर 240 मे अनाज की काळाबाजारी सूत्रो द्वारा मिली जाणकारी के अनुसार दुकानदार का दुकान खोलने बंद करने का कोई समय नही है साथनिक जनता का कहना है दुकान वाला राशन की काळाबाजारी करता है इसलिये हम लोगो को समय से राशन नही मिलता इसके विरोध मे कार्यवाही होनी चाहिए स्थानिक जनता की मांग
सरकारी अनाज की कलाबाजरी भिवंडी मे दुकान नंबर 240 की अनाज गोनी खाली कहा होती है?