सोशल मीडिया के प्लेटफार्म के पत्रकारों को अब मिलेगी मजबूती
भिवंडी तालुका अध्यक्ष बनाये पत्रकार अमृत शर्मा
भिवंडी। भिवंडी के तेज तर्रार युवा पत्रकार अमृत शर्मा की नियुक्ति वेब मिडिया एसोसिएशन भिवंडी तालुका अध्यक्ष पद पर की गयी है, यह नियुक्ति वेब मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल महाजन और सचिव गणेश पुजारी ने की है, अमृत शर्मा लगभग पन्द्रह साल से भिवंडी मे पत्रकारिता कर रहे है, हिन्दी मराठी समाचार पत्र के साथ साथ बड़े न्यूज चैनल के लिए भी काम कर चुके है, अमृत शर्मा संडे टू संडे साप्ताहिक समाचार पत्र का प्रकाशन भी करते है और एस टी एस टाईम न्यूज पोर्टल और यूट्यूब चैनल के मालिक भी है, और इनका न्यूज पोर्टल एस टी एस टाईम बहुत तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, पन्द्रह साल की शानदार पत्रकारिता के चलते भिवंडी, थाणे, मुबंई के पत्रकारो के बीच अच्छे तालमेल है, भिवंडी की पत्रकारिता मे अमृत शर्मा के सराहनीय योगदान को देखते हुए वेब मिडिया एसोसिएशन ने इन्हे भिवंडी तालुका अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी है, इस नियुक्ति पर खुशी व्यक्त करते हुए अमृत शर्मा ने कहा कि वेब मिडिया का दौर है, सबसे तेज खबर को आम जनता तक पहुचाने और शहर से दूर दराज गांव कस्बे की खबर तक वेब मिडिया ने अपनी पहुंच बना ली है/ अमृत शर्मा ने अध्यक्ष अनिल महाजन और सचिव गणेश पुजारी के साथ साथ डाक्टर बिनू वार्गिश का आभार व्यक्त किया है, इस नियुक्ति पर खुशी व्यक्त करते हुए भिवंडी के पत्रकार बंधुओ के साथ साथ राजनीति और सामाजिक कार्यकर्ता अमृत शर्मा को बधाई दी है, भाजपा प्रसिद्धि प्रमुख पी. डी. यादव, कांग्रेस के नेता पी. के. खान, सहित भारी संख्या मे लोगो ने बधाई दी है, बता दे कि भिवंडी की वेब मिडिया को कुछ लोग हमेशा निशाना बनाते रहे है और यूट्यूब चैनल, पोर्टल के अस्तित्व पर अंगुली उठाकर तरह-तरह के ताने कसते रहे है, लेकिन वेब मिडिया अध्यक्ष पद की कमान अमृत शर्मा को मिलने से भिवंडी के वेब मिडिया संचालको ने राहत की साँस ली है और उम्मीद व्यक्त करते हुए कहा कि अमृत शर्मा सुलझे हुए पत्रकार है और वेब मिडिया संचालक के लिए फख्र की बात है और हम सभी को एक हिम्मत मिली है हमारे उपर अंगुली उठाने वाले को अब हम अमृत शर्मा के नेतृत्व मे मुह तोड़ जवाब देगे
सोशल मीडिया के प्लेटफार्म के पत्रकारों को अब मिलेगी मजबूती