भिवंडी के खोनी ग्रामपंचयात परिसर मे दो मंजिला इमारत धरासाई,एक की मौत,एक जख्मी।
भिवंडी : ग्रामपंचायत खोनी की हद मे  खाड़ीपार इलाके में स्थित मूलचंद कंपाउंड में 35 वर्षीय पुरानी दो मंजिला इमारत का एक हिस्सा शुक्रवार की सुबह अचानक धरासाई हो गया।जिसके तल मंजिले पर स्थित कपड़े की दुकान में सो रहे एक व्यक्ति की मलबे में दबने से मौत हो गई।जबकि एक व्यक्ति को मलबे से जीवित निकाला गया है।इमारत के मलबे में दबने से आठ दुकान ध्वस्त हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन वर्ष पहले हुई आगजनी में उक्त इमारत जर्जर हो गई थी।इस घटना के बाद जर्जर इमारतों में रहने वालों में भय पसर गया है।

  स्थानीय मूलचंद कंपाउंड में शान होटल के सामने दो मंजिला उक्त इमारत 30 से 35 वर्ष पुरानी थी।जिसमे बड़े पैमाने पर कार्यालय,गोदाम व दुकान थी।शुक्रवार की सुबह 3.50 बजे अचानक उक्त इमारत का एक हिस्सा धरासाई हो गया।जिसके मलबे में दबने के कारण कपड़े की दुकान में सो रहे माजिद अंसारी (25) की मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन दल की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुच कर तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मृतक का शव निकलने के साथ ही मलबे में फंसे अशरफ नागोरी(22) को जिंदा निकालकर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।जबकि इमारत के मलबे में दबने से आठ दुकान ध्वस्त हो गया है।अगर यही हादसा दिन में होता तो काफी जानमाल का नुकसान होता।बता दे कि दुर्घटनाग्रस्त उक्त बिल्डिंग में तीन वर्ष पहले आग लगने की घटना घटी थी।जिसे बाद बिल्डिंग की मरम्मत करने का नोटिस भी ग्राम पंचायत ने जारी किया था।लेकिन बिल्डिंग की मरम्मत न किये जाने के कारण उक्त हादसा हुआ है। इस परिसर मे अनेक जर्जर  ईमारत हैं।  ग्रामपंचायत नोटिस देती है। लेकिन कुछ लोग ईमारत मे रहते हैं अगर ईमारत खाली नहीं की गई तो इस तरह की  घटना हो सकती है
टिप्पणियाँ
Popular posts
नाप्ता साठवणुकीचा परवाना नसताना देखील मे. इंडियन ऑइल अदानी व्हेन्चर्स लिमिटेड या कंपनीचा नाप्ता साठवणुकीचा व्यवसाय चालू ?
चित्र
ग्रामीण भागातील जलस्रोतांची सुरक्षा आणि शाश्वतता दृढ करण्यासाठी जिल्हा परिषदेचा उपक्रम
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
कर्करोग निदान व्हॅन — ठाणे जिल्ह्यात उपक्रमाला उत्स्फूर्त प्रतिसाद
चित्र
२०२५ " विविध मान्यवरांच्या शुभहस्ते प्रदान!हा पुरस्कार म्हणजे केवळ माझा नव्हे, तर पत्रकारितेत निष्ठेने काम करणाऱ्या प्रत्येक संघर्षशील पत्रकाराचा सन्मान आहे-डॉ. किशोर पाटील
चित्र