भिवंडी के आईजीएम अस्पताल के परिसर में ही गर्भवती महिला की हो गई प्रसूति
_________________________________________
अस्पताल के स्टाफ के विरुद्ध फिर लगा लापरवाही का आरोप
_________________________________________
भिवंडी: मरीजों को सही समय पर स्वास्थ सुविधा नहीं मिलने के कारण हमेशा से ही विवादों के घेरे में रहने वाला भिवंडी का इकलौता इंदिरा गांधी मेरोरियल उपजिला अस्पताल जहां गर्भवती महिलाओं के साथ गैर जिम्मेदाराना व्यावहार दिन बदिन बढ़ता जा रहा है। दस फरवरी की रात अस्पताल के परिसर में ही एक गर्भवती महिला की प्रसूति हो जाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। जिसने अस्पताल के कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है।
बता दें कि भिवंडी के शांतिनगर इलाके के रहने वाले अफसर शेख नामक व्यक्ति ने दस फरवरी की शाम सात बजे अपनी गर्भवती पत्नी की प्रसूति हेतु उसे आईजीएम अस्पताल में भर्ती करने के लिए लाया हुआ था। जिसकी स्थिति को देखते हुए अस्पताल के डिलीवरी वॉर्ड के डॉक्टर ने भर्ती करने से मना कर दिया और उन्हें दूसरे अस्पताल में रिफर कर देने को कहा। मगर इस बीच पीड़ित गर्भवती महिला की हालात गंभीर होने लगी जिसके बाद वहां पर मौजूद कुछ महिलाओं ने मिलकर उसकी सहायता की और करीब रात ग्यारह बजे महिला ने अस्पताल के परिसर में ही एक बच्चे को जन्म दे दिया है। प्रसूति के दौरान रक्तस्राव होने से अस्पताल परिसर के मुख्य द्वार की जमीन गंदी हो गई। सूचना मिलते ही डिलीवरी वॉर्ड के स्टाफ ने तुरंत महिला को भर्ती किया और फर्श की सफाई की गई। महिला के पति ने बताया कि डॉक्टर व नर्स की लापरवाही के कारण उनकी पत्नी की इस तरह प्रसूति से रक्तस्राव हो जाने के कारण वह बेहोश हो गई और उसकी हालत ज्यादा गंभीर हो जाने के कारण उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती किया गया है। इधर महिला के पति अफसर शेख ने अस्पताल के डिलीवरी वॉर्ड के सभी स्टाफ पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इनकी लापरवाही के कारण उनकी पत्नी व बच्चे की जान भी जा सकती थी। उन्होंने अस्पताल के स्टाफ के इस गैर जिम्मेदाराना रवैया को लेकर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही वहां पर मौजूद कई लोगों ने अपने साथ भी इसी तरह का बर्ताव किये जाने का अस्पताल के कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है। इस संबंध में जब पत्रकारों ने आईजीएम अस्पताल के चिकित्साधीक्षक राजेश मोरे से बात करना चाह तो उन्होंने फोन उठाना उचित नहीं समझा। जिसके बाद रात 12 बजे के करीब महिला के पति ने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में अस्पताल के स्टाफ के विरुद्ध शिकायत की है। फिलहाल महिला और बच्चा शुरक्षित बताया जा रहा है। बिरो रिपोर्ट सहारा सिटी न्यूज़ भिवंडी