भिवंडी: भिवंडी के भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन अंतर्गत एक व्यक्ति ने 17 वर्षीय युवक की शिर्फ इसिलए हत्या करदी क्यों की उसने अपनी बहन को अश्लील इशारा करने पर विरोध किया था। इस घटना में हत्यारे ने मृतक की माँ और उसकी एक छोटी बहन को भी मार कर घायल कर दिया है। मृतक की माँ की शिकायत पर भोईवाड़ा पुलिस ने हत्यारे के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवंडी के कारिवली गांव स्थित रिंकू किराना दुकान के पास रहने वाले मौर्या परिवार के घर के ठीक सामने दयानंद गंगाराम पमुला 56 वर्ष रहता है। जो करीब 15 दिनों से अपने घर की गलरी में खड़े रह कर 18 वर्षीय युवती को हाथों और ज़बान से अश्लील इशारा करता था। 13 फरवरी की सुबह करीब आठ बजे माला शिवशंकर मौर्या 35 वर्ष ने अपनी बेटी को अश्लील इशारा करने वाले दयानंद पमुला के घर उसे समझाने के उद्देश्य से गई और कहा कि मारखाने वाला काम क्यों करते हो। जिस पर आरोपी ने कहा कि तुम मुझे मारोगी, यह कहकर उसने एक लकड़ी का डंडा दिखाते हुए मारने की धमकी दी। मृतक की माँ ने कहा कि तू मुझे मरेगा, उसने कहा हां मारूँगा। जिसके बाद आरोपी ने मृतक की माँ के सर पर डंडे से मारना शुरू कर दिया। माँ और बेटी की चींख पुकार सुन कर उनका 17 वर्षीय बेटा सिद्धार्थ वहां आ गया, कहा कि मेरी माँ को क्यों मारा। इतने में आरोपी ने घर से चाकू लेकर आया और सिद्धार्थ के सीने में तीन से चार वार कर युवक को मौत के घाट उतार दिया। और मृतक की माँ और उसकी दो बहनों को घायल कर दिया है। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची भोईवाड़ा पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम व घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा दिया है। पुलिस ने मृतक की माँ की शिकायत पर हत्यारे दयानंद गंगाराम पमुला 56 वर्ष के खिलाफ गुनाह रजिस्टर नंबर 50/2023 में भादवी कलम 302, 307, 354 (अ) के तहत मामला दर्ज कर पुलिस अत्यारे की तलाश कर रही है।