आलोक इंडियन ग्रामीण वितरक के तत्वाधान में सुरक्षा से समृद्धि तक कैंप के द्वारा महिलाओं को किया गया जागरूप
आलोक इंडियन ग्रामीण वितरक के तत्वाधान में सुरक्षा से  समृद्धि तक कैंप के द्वारा महिलाओं को किया गया जागरूप 



हाटा कुशीनगर /सुरेंद्र चंद गांधी 

कुशीनगर जनपद के नवसृजित नगर पंचायत सुकरौली में आलोक इंडियन  ग्रामीण वितरक के तत्वाधान में सुरक्षा एवं समृद्धि  के द्वारा कैंप लगाकर  महिलाओं को किया गया जागरूप l आयोजक आलोक इंडियन गैस सर्विस के संचालक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में तमाम दुर्घटनाएं  जागरूकता के अभाव में होंती रही है इसलिए इस तरह काआयोजन किया गया हैं क्षेत्रीय मैनेजर अनूप कुमार गुप्ता ने बताया कि महिलाओं में जागरूकता का अभाव को देखते हुए क्षेत्रीय कार्यालय के द्वारा जगह-जगह कैंप लगाकर महिलाओं को सुरक्षा के मद्देनजर जागरुक किया जा रहा हैं क्षेत्रीय अध्यक्ष ने महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि सिलेंडर में लगे हुए पाइप को बार-बार निकालना  नहीं चाहिए और हमेशा कंपनी का है रेगुलेटर और पीला वाला पाइप यूज करना चाहिए क्योंकि कंपनी का पाइप और रेगुलेटर पर पांच 5 साल का बीमा रहता हैl और हमेशा गैस खत्म होने पर मिस कॉल के द्वारा  बुकिंग करा कर ही गैस लेना चाहिए जिससे आसानी से सब्सिडी खाते में जा सकेl कार्यक्रम में आलोक इंडियन गैस के संचालक दिनेश कुमार सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख सुकरौली अनिल कुमार सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष पांडे महिला नेता बाला गिरी  राज कुमार पटेल फिरोज अंसारी केशव सिंह पप्पू गुप्ता पिंटू सिंह संतोष सिंह धर्मवीर सिंह रणजीत सिंह आदि लोग आदि सैकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थित रहे l बिरो रिपोर्ट सहारा सिटी न्यूज
टिप्पणियाँ
Popular posts
नाप्ता साठवणुकीचा परवाना नसताना देखील मे. इंडियन ऑइल अदानी व्हेन्चर्स लिमिटेड या कंपनीचा नाप्ता साठवणुकीचा व्यवसाय चालू ?
चित्र
ग्रामीण भागातील जलस्रोतांची सुरक्षा आणि शाश्वतता दृढ करण्यासाठी जिल्हा परिषदेचा उपक्रम
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
कर्करोग निदान व्हॅन — ठाणे जिल्ह्यात उपक्रमाला उत्स्फूर्त प्रतिसाद
चित्र
२०२५ " विविध मान्यवरांच्या शुभहस्ते प्रदान!हा पुरस्कार म्हणजे केवळ माझा नव्हे, तर पत्रकारितेत निष्ठेने काम करणाऱ्या प्रत्येक संघर्षशील पत्रकाराचा सन्मान आहे-डॉ. किशोर पाटील
चित्र