भिवंडी में होगा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का दौरा।
सभा को संबोधित कर बुनकरों से होंगे रूबरू
आसिफ अंसारी
भिवंडी: भिवंडी में पावरलूम उधोग की दिन बदिन खस्ता हालत ने जहां बुनकरों के सामने अनेकों समस्या खड़ी कर दी है। वहीं पावरलूम मज़दूर अब दूसरे रोज़गार की तलाश में भटक रहे है, ताकि उनके परिवारों का पालन पोषण हो सके। इन्हीं समस्याओं को धियान में रखते हुए 9 फरवरी को महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड के चैयरमैन व महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के अल्पसंख्यक अध्यक्ष वज़ाहत मिर्जा और प्रभारी मोहम्मद अहमद खान ने भिवंडी का दौरा किया। इसके साथ ही अखिल भारतीय कॉंग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने बुनकरों की आवाज को सांसद में मजबूती के साथ उठाया है। बुनकरों की समस्याओं में वृद्धि होने के कारण उनसे रूबरू होने के लिए भिवंडी में फरवरी के आखरी सप्ताह में होने वाली एक सभा को संबोधित करने हेतु सांसद इमरान प्रतापगढ़ी भिवंडी आने वाले है। जिसकी तैयारी हेतु सभा स्थल का कई जगहों पर मुआयना भी किया गया है। इस कार्य में उपस्थित कॉंग्रेस कमेटी के भिवंडी शहर अध्यक्ष एड, अब्दुल रशीद ताहिर मोमिन, अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष नोमान खान, कार्याध्यक्ष जाबिर अंसारी, पूर्व खासदार सुरेश टॉवरे, माह सचिव अमीर नन्हें खान, आबिद खान, सोहेल खान आदि मौजूद थे।
बता दें कि अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने सांसद भवन में बुनकरों के हित में आवाज उठाते हुए सबसे पहले महाराष्ट्र के भिवंडी का नाम लिया है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में कृषि के बाद सबसे ज्यादा रोज़गार देने वाला देश का पावरलूम उद्दोग आज टेक्सटाईल उद्दोग में 60 प्रतिषत भागेदारी रखता है। जो आज बहुत खराब एवं मंदी के दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा जब देश में कॉंग्रेस की सरकार थी, पावरलूम फलफूल रहा था। उन्होंने बताया कि बढ़ती हुई बिजली बिल की दरें तथा यार्न में हो रही सट्टेबाज़ारी के कारण धागे की कीमतों में आये दिन हो रहे उतार चढाव से पावरलूम मशीनों से कपड़ा उत्पादन व उससे जुड़े बुनकरों की हालत और खस्ता हो गई है। जिसे धियान में रखते हुए सांसद इमरान प्रतापगढ़ी इस महीने के आखिर सप्ताह में भिवंडी आने वाले है, जो यहां आयोजित होने वाली एक सभा को संबोधित करेंगें।