भिवंडी की गोदाम नगरी में बार बालाओं पर रात भर पैसे की बरसात?
---------------------------------------------------
भारतीय मुद्रा का हो रहा अपमान
-------------------------------------------------
भारतीय मुद्रा बार बालाओं के पैरों तले रात भर होता है अश्लील डांस
भिवंडी गोदाम नगरी अंजुर फटा से लेकर मनकोली तक अवैध तरीके से इन दिनों चल रहे है ।डांस बार ,बियर बार यह परिसर नारापोली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता हैं। गोदाम नगरी की बात की जाएतो यहा से देश विदेश तक आयात निर्यात किया जाता है। इस परिसर में मजदूर वर्ग सबसे ज्यादा काम करते है।सुबह से लेकर देर रात तक मजदूरी दिहाड़ी करते है। इनमे से कुछ मजदूर अपने परिवार दूर रहते है।
कुछ मजदूर अपने गांव भी नही जापते कारण मजदू अब बार बालाओ के प्यार चंगुल में भी फस चुके है। हैरानी की बात यह है। कमाई का पैसा बार बालाओ पर उड़ाका खत्म होजाता है। मजदूरों के पास दो वक्त की रोटी खाने के लिए मोहताज होजाते है ।
सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार दिहाड़ी मजदूर लैला के प्यार में पागल होजाता है।तो फिर चोरी लूट पाट की घटना को देते है अंजाम। बीती रात को भिवंडी शहर में देर रात लेट नाईट चल रहे दपोड़ा रोड स्थित सपना बार पर नारपोली पुलिस ने छापा मारा था ।
भिवंडी की गोदाम नगरी में बार बालाओं पर रात भर पैसे की बरसात?
• भगवानदास विश्वकर्मा (सहारा सिटी न्यूज)