भिवंडी प्रभाग समिती 3 के सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे बिल्डरो पर महेरबान? हाफिज तबरेज फलाई बना अवैध बिल्डर
भिवंडी मे अवैध निर्माण करने वाली टोली सक्रिय बिट निरीक्षक व सहायक आयुक्त का आशीर्वाद 


 हाफिज तबरेज फलाई बना अवैध बिल्डर नेहरू नगर रोड बिस्मिल्लाह मोती वाले के सामने शास्त्री नगर मे अवैध निर्माण जोरो पर..


अधिकारी और नेताओं को  करता है. मैनेज
भिवंडी: शहर पवार लूम उदयोग नागरी के नाम से जना जाता था मगर अब अवैध निर्माण का अड्डा माना जाता है सुत्रो द्वारा मिली जनाकरी के अनुसार सोमनाथ सोष्टे का  सफर शहापुर से भिवंडी  महानगर पालिका तक का अनोखा सफर इस लिए काह जात है की शहर मे इस के पहले  प्रभाग समिती 5 मे पहले निलंबित व विवादित अधिकारी भ्रष्ट रीश्वत खोर अधिकारी? के नामसे चर्चित  भिवंडी की जनता जानती है.
बिल्डर हाफिज तबरेज फलाई नेहरू नगर रोड बिस्मिल्लाह मोती वाले के सामने शास्त्री नगर मे अवैध निर्माण जोरो पर हो रहा है. घटिया किसम की सामग्री रेती की जगह भूसे का इस्तमाल किया जारहा है. इमारत कमजो होने के कारण बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
दूसरी बात अधिकारी सिर्फ मलाई खाने के लिए आगे रहते है उदाहरन के लिए निलंबित बिट निरीक्षक  को रिश्वत लेते समय रेंगे हाथ पकड़ा गया था एक कर्मचारी ने अपना नाम ना बताने की शर्त पर जानकारी दी है की बिटनिरीक्षक जाधव बिल्डरो से हर स्कवायार फुट के हिसाब से पैसा चार्ज करता है.
यहा ये लोग सिर्फ झूठी  करवाई करते है. दो चार दिन निर्माण कार्य बंद होता है उसके बाद दनादन काम चालू रहता है. शिकायकर्ता शिकायत करता है मगर खाना पूर्ति झूठी करवाई के नाम पर सिर्फ धन उगाही का काम बिंदास किया जाता है. 
अवैध निर्माण की बात की जाए तो इस प्रकार है कामतघर हनुमान नगर, फुले नगर, पदमानगर, इसी तरह अनेक  ईमारत का अवैध निर्माण हो रहा है अधिकारी
  और बिल्डर एवं बिट निरीक्षक इन की मिली भगत से हो रहा है.
अब देखना ये है की बिल्डर और प्रभाग अधिकारी सोमनाथ सोष्टे एवं बिट निरीक्षक पर कब होगी कारवाई ?
टिप्पणियाँ
Popular posts
जिल्हा परिषद ठाणे येथे ‘सत्यमेव जयते फार्मर कप’ मार्गदर्शन कार्यशाळा
चित्र
लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे जयंतीनिमित्त जिल्हा परिषद ठाणे येथे अभिवादन कार्यक्रम
चित्र
नवजात बाळांच्या स्वागतासाठी आगळीवेगळी संकल्पना; 'इंडिया मीडिया लिंक अँड इव्हेंट्स' कडून पर्यावरण रक्षणाचा संदेश
चित्र
राष्ट्रीय शैक्षणिक धोरण 2020 ची पाच वर्षे पूर्ण; समावेशित शिक्षणासाठी विशेष वैद्यकीय तपासणी शिबिर जिल्हा सामान्य रुग्णालय ठाणे येथे यशस्वीपणे संपन्न
जिल्हा परिषदेच्या वतीने ‘हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता’ अभियानाला सुरुवात
चित्र