हाफिज तबरेज फलाई बना अवैध बिल्डर नेहरू नगर रोड बिस्मिल्लाह मोती वाले के सामने शास्त्री नगर मे अवैध निर्माण जोरो पर..
अधिकारी और नेताओं को करता है. मैनेज
भिवंडी: शहर पवार लूम उदयोग नागरी के नाम से जना जाता था मगर अब अवैध निर्माण का अड्डा माना जाता है सुत्रो द्वारा मिली जनाकरी के अनुसार सोमनाथ सोष्टे का सफर शहापुर से भिवंडी महानगर पालिका तक का अनोखा सफर इस लिए काह जात है की शहर मे इस के पहले प्रभाग समिती 5 मे पहले निलंबित व विवादित अधिकारी भ्रष्ट रीश्वत खोर अधिकारी? के नामसे चर्चित भिवंडी की जनता जानती है.
बिल्डर हाफिज तबरेज फलाई नेहरू नगर रोड बिस्मिल्लाह मोती वाले के सामने शास्त्री नगर मे अवैध निर्माण जोरो पर हो रहा है. घटिया किसम की सामग्री रेती की जगह भूसे का इस्तमाल किया जारहा है. इमारत कमजो होने के कारण बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
दूसरी बात अधिकारी सिर्फ मलाई खाने के लिए आगे रहते है उदाहरन के लिए निलंबित बिट निरीक्षक को रिश्वत लेते समय रेंगे हाथ पकड़ा गया था एक कर्मचारी ने अपना नाम ना बताने की शर्त पर जानकारी दी है की बिटनिरीक्षक जाधव बिल्डरो से हर स्कवायार फुट के हिसाब से पैसा चार्ज करता है.
यहा ये लोग सिर्फ झूठी करवाई करते है. दो चार दिन निर्माण कार्य बंद होता है उसके बाद दनादन काम चालू रहता है. शिकायकर्ता शिकायत करता है मगर खाना पूर्ति झूठी करवाई के नाम पर सिर्फ धन उगाही का काम बिंदास किया जाता है.