वन विभाग की जमीन पर अवैध बिल्डर, भूमाफियाओ का कब्ज़ा?
भिवंडी : वन परिक्षेत्र पडघा अंतर्गत मे इनदिनों भूमाफियाओ का तांडव तो दूसरी ओर वन विभाग के अधिकारी किसी भी प्रकार की कारवाई नही करते
सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग पडघा RFO शैलेश देवरे इनका कार्यालय मे आने व जानेका को टाइम टेबल फिक्स नही रहता कारण यहा इस थाने जिले मे वन विभाग ने इन्हे 2 चार्ज दिए है. एक शिकायतकर्ता ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर बताया की भिवंडी के पडघा इलाके से सोनाले गाव तक भूमाफियाओ जलवा दिखाई देरहा है सबसे हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है सोनाले गांव की हद मे वन विभाग की सरकारी जमीन को बेचने का सिलसीला वन विभाग की मिली भगत से बहोत ही जोरो से होरहा है अब अवैध निर्माण की बात करें तो सरकारी जमीन पर घर के साथ गोडाउन का निर्माण जोरो से हुआ है सोचने की बात यह है की वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पडघा मे करते क्या है? सरकारी जमीन अवैध पर तोड़क कारवाई नहोने का कारण क्या है?
इस प्रकार की चर्चा भिवंडी शहर व ग्रामीण मे हो रही है
वन विभाग की जमीन पर अवैध बिल्डर, भूमाफियाओ का कब्ज़ा?