भिवंडी शहर जिला भारतीय जनता पार्टी के महासचिव एड प्रवीण जगदीश मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस 24 जनवरी को मनाया जाता है। लेकिन भिवंडी में स्थापना दिवस का कार्यक्रम 27 जनवरी को शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित किया गया है। जिसमे मुख्य अथिति के रूप में दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष, सांसद व भोजपुरी के प्रसिद्ध गायक श्री मनोज तिवारी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान श्री मनोज तिवारी द्वारा भोजपुरी गानों पर रंगारंग प्रस्तुति की जायेगी। इनके साथ ही भोजपुरी क्षेत्र के अन्य कई लोग गायक मौजूद रहेंगे। जिनके द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति की जायेगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा इस वर्ष भी शहर के प्रतिष्ठित पत्रकार, डॉक्टर, वकील, शिक्षक, उत्कृष्ठ खिलाड़ी व व्यापार क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वालों को "उत्तर प्रदेश गौरव पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
साथ ही सामाजिक क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले उत्तर भारतीय समाजसेवकों को "समाजसेवा पुरस्कार" से नवाजा जायेगा। इसके अलावा विद्यार्थियो का हैसला बढ़ाने हेतु शहर के 10 व 12 कक्षा में 70 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले उत्तरभारती छात्रों को "छात्र गौरव पुरस्कार दिया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक एड. प्रवीण जगदीश मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम में उत्तरभारतीय दिग्गज मौजूद रहेंगे। उन्होंने इस कार्यक्रम में शहरवासियों से बड़े तादात उपस्थित रहने का न्योता दिया है।