बृहन्मुंबई मुंबई महानगरपालिका के सुरक्षा रक्षक की लापरवाही ?
• भगवानदास विश्वकर्मा (सहारा सिटी न्यूज)
बृहन्मुंबई महानगरपालिका के सुरक्षा रक्षक कुंभकर्णी निंद मे?
___________________________________
भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन अंतर्गत तालुका पुलिस स्टेशन के अनुसार पाइपलाइन के पास 30 से 40 वर्ष युवक ने आत्महत्या की मृतक का विवरण पुलिस के अनुसार उचाई 5 फिट 8 इंच रंग गोरा निली टी शर्ट पहने, बब्रारून कलर की पैंट पहने हुए व्यक्ती की लाश पाई गई है |
जिसकी सुचना भिवंडी तालुका पुलिस को स्थानिय लोगो नेदि है |
मौकाए वारदात का मुआईंना करने के बाद पुलिस द्वारा बताया गया की मृतक व्यक्ती ने आत्महत्या की है
स्थानीय लोगो का मनना है की घटना स्थल बृहन्मुंबई महानगरपालिका कि जल आपूर्ती विभाग कि सीमा के अंदर हुआ है| धामणगाव के लोगो का कहना है कि यह आत्महत्या नही हत्या है?