महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी मे सरफिरे आशिक की दादागिरी, घर में घुसकर युवती का पकडा हाथ फिर जबरदस्ती शादी करने की धमकी


केस दर्ज होने के बाद आरोपी फरार, तलाश जारी |

भिवंडी: भिवंडी शहर में एक सरफिरे आशिक द्वारा एक युवती से जबरदस्ती शादी करने लिए धमकी देने तथा घर में जबरदस्ती घुसकर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। शांतिनगर पुलिस स्टेशन में पीड़ित युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। केस दर्ज होने की खबर लगते ही आरोपी फरार हो गया है। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी है।
    पुलिस के अनुसार गैबीनगर निवासी 22 वर्षीय युवती सोमवार के रोज अपनी मौसी के यहां गई थी। जहां शाम 6 बजे गैबीनगर निवासी फाईक अब्दुल उर्फ पटेल, युवती की मौसी के घर पहुंचा जिसे देखते ही घरवालों ने दरवाजा बंद कर लिया। जिसके बाद सरफिरे आशिक ने जोर से लात मार कर दरवाजा खोलकर अंदर घुस गया, और युवती का हाथ पकड़ कर कहा कि " तू मेरे से शादी क्यों नहीं करना चाहती, मुझे तेरे से शादी करनी है।" इस तरह उक्त युवक ने शिकायतकर्ता से गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की है। शांतिनगर पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर फाईक अब्दुल उर्फ पटेल 30 वर्ष निवासी गैबीनगर के खिलाफ बीएनएस की धारा 333, 74, 115(2), 352, 324(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फरार आरोपी की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है। जिसकी जांच पुलिस उपनिरीक्षक विजय पानकर कर रहे है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
पाटोळेने केले ठाण्याचे वाटोळे!
चित्र
नवी मुंबई विमानतळ नामांतर वादाला तोडगा?
चित्र
मुंब्रा में महिला पत्रकार पर हमला — ट्रैफिक का लाइव रिपोर्ट करते समय गुंडों ने किया हंगामा, मोबाइल छीनकर की बदसलूकी
चित्र
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!
चित्र